प्रधानमंत्री को भी पत्र लिखकर मांगी है अनुमति

महामंडलेश्वर ने चार पीठों के शंकराचार्यों को लिखा-पत्र विश्व धर्म संसद का मार्गदर्शन करने की प्रार्थना,

Ghaziabad news:  शिव शक्ति धाम डासना के महंत और श्री पंचदश नाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर ने भारत में स्थित चारों पीठों के शंकराचार्य को पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने विश्व धर्म संसद का मार्गदर्शन करने की प्रार्थना की है। इससे पहले महामंडलेश्वर प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर धर्म संसद करने की अनुमति मांग चुके हैं।
गाजियाबाद में जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद ने बताया कि शिवशक्ति धाम डासना में इस्लामिक जिहाद और उसके समाधान के लिए विश्व धर्म संसद का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए सम्पूर्ण विश्व के सभी धर्मगुरुओं को विश्व धर्म संसद का निमंत्रण भेजा जाएगा। महामंडलेश्वर ने बताया कि दारुल उलूम देवबंद के गजवा ए हिन्द को सही बताने के बाद हमारा संघर्ष और बढ़ गया है। वह पिछले 25 से अधिक वर्षो से हिन्दुओ को गजवा ए हिन्द के बारे में जागरूक करने का प्रयास कर रहे थे।
जब दारुल उलूम देवबंद की मजलिश ए शूरा ने गजवा ए हिन्द को सही बताकर अपने खूनी इरादों और लक्ष्यों को दुनिया के सामने रख ही दिया है तो अब समझने और समझाने की लिये कुछ भी नहीं बचा है। परंतु दिशाहीन और दिग्भ्रमित हिन्दू समाज कुछ भी मानने और समझने को तैयार नही है। ऐसे में सम्पूर्ण विश्व के समक्ष इस्लामिक जिहाद के खतरे को रखने के लिये वो विश्व धर्म संसद का आयोजन कर रहे हैं। आयोजन के लिए उन्होंने संरक्षण, मार्गदर्शन और सहयोग के लिए सनातन के धमार्चार्यो के समक्ष हाथ फैलाये हैं। उन्होंने सवार्नंद घाट से चारो पीठो के शंकराचार्यो को पत्र लिख कर उनसे शिवशक्ति धाम डासना में 17 से 21 दिसम्बर 2024 को आयोजित होने वाली विश्व धर्म संसद का संरक्षण व मार्गदर्शन के करने की प्रार्थना की है।

Ghaziabad news

यहां से शेयर करें