Yamuna Expressway:डबल डेकर बस पलटी, तीन की मौत, नशे में था चालक!
1 min read

Yamuna Expressway:डबल डेकर बस पलटी, तीन की मौत, नशे में था चालक!

 

Yamuna Expressway: यमुना एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा हो गया है। देर रात शिव प्रकाश टूर एंड ट्रैवल की डबल डेकर बस दिल्ली के नरेला से बिहार के पूर्णिया जा रही थी। बस थाना सुरीर क्षेत्र के माइल स्टोन 89 के करीब पहुंची, तभी बेकाबू होकर पलट गई। पलटने के बाद बस एक्सप्रेस-वे पर करीब 50 मीटर तक घिसटती चली गई। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। सवारियां बचाने के लिए आवाज लगाने लगीं। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस के साथ साथ अफसर भी मौके पर पहुंचे।

यह भी पढ़े: Greater Noida:कमिश्नर लक्ष्मी सिह ने पठाया इमानदारी का पाठ

सड़क हादसे की सूचना मिलते ही डीएम पुलकित खरे और एसपी शैलेश पांडे पुलिस फोर्स और स्वास्थ्य कर्मियों की टीम लेकर मौके पर पहुंच गए। आनन-फानन में राहगीरों की मदद से घायलों को बस से निकाला गया। उन्हें एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। जहां से 9 की हालत गंभीर होने के कारण आगरा रेफर कर दिया।हादसे में मृतकों की शिनाख्त अब तक नहीं हो सकी है।

Yamuna Expressway: वही घायलों की पहचान दिलकुश कुमार (19), आदित्य राज (8), सचिन राज (9), ऋषभ राज (7), सखन दास (45), लीलावती (55), रंजन कुमार (28), ममला कुमारी (25), विलेंद्र राम (25), मानसी कुमारी (14), राम टहल पासवान (40), रामचंद्र (25), दयाराम (22), रामकुमार (38), शिवकुमार (24), पवन कुमार (30), रंजीत (48) और विनय (30) के रूप में हुई है। घायलों में से आदित्य राज, कमलेश, लीलावती, विलेंद्र, मंजू, श्रीकुमार, रामचंद्र, सहित 9 की हालत गंभीर होने पर आगरा रेफर कर दिया।

यात्रियों का आरोप-ड्राइवर पी थी शराब
Yamuna Expressway: हादसे में घायल हुए एक यात्री ने बताया कि जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त सब सोए थे। अचानक तेज आवाज आई और हम सब एक-दूसरे के ऊपर गिरने लगे। जब तक कुछ समझ पाते, बस में चीख-पुकार मच चुकी थी। ड्राइवर ने बस चलाने से पहले ही शराब पी थी। उसे बोतल फेंकते हुए देखा था। हालांकि ये सब जांच का विषय है।

यहां से शेयर करें