Delhi News:पहले से तय थी सिसोदिया की गिरफ्तारी, अब आप में उबाल
1 min read

Delhi News:पहले से तय थी सिसोदिया की गिरफ्तारी, अब आप में उबाल

 

Delhi News: दिल्ली शराब नीति (Delhi Liquor Policy) मामले को लेकर रविवार को गिरफ्तार किए गए दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आज सीबीआई कोर्ट में पेश किया जाएंगा। सीबीआई (CBI) ने रविवार को सिसोदिया से 8 घंटे पूछताछ की थी। कहा जा रहा है कि सिसोदिया की गिरफ्तारी पहले से तय थी। ये बात सीएम केजरीवाल के साथ साथ सिसोदिया को भी पता थी क्योकि सिसोदिया जिस तरह से मां का आर्शिवाद लेकर निकले और केजरीवाल ने टविट किया उससे लग रहा है कि सीबीआई सिसोदिया को गिरफ्तार करेंगी।

सूत्रों के हवाले से खबरें आ रही है कि जब लिकर पॉलिसी के जरिए कारोबारियों को फायदा पहुंचाया जा रहा था, उस दौरान सिसोदिया ने एक दिन में तीन फोन बदले थे।

जुलाई 2022 में दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने मनीष सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग की। सक्सेना ने सिसोदिया पर नियमों को नजरअंदाज कर भ्रष्टाचार करने के आरोप लगाए थे। इसके बाद ईडी और सीबीआई ने सिसोदिया के खिलाफ जांच शुरू कर दी।

यह भी पढ़े : स्वच्छता की ओर Greater Noida Authority का बड़ा कदम,ये उठाएं कदम

 

Delhi News: मनीष सिसोदिया आम आदमी पार्टी के दूसरे मंत्री हैं, जिन्हें एक केंद्रीय एजेंसी ने एक साल से भी कम समय में गिरफ्तार किया है। इससे पहले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को मई 2022 में प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था, वो अभी भी जेल में हैं।

आज नोएडा में आप का प्रदर्शन
मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर आज नोएडा में आप नेता और कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे है। जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र जादौन ने बताया कि केन्द्र सरकार अपनी गलत नीतियो पर कोई आवाज न उठाएं इसलिए सीबीआई का इस्तेमाल करके उनकी आवाज दबाने का कार्य कर रही है।

सिसोदिया अभी सीबीआई दफ्तर में हैं। आज दोपहर 1 बजे राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा। पेशी से पहले उनका मेडिकल किया जाएगा। सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी पूरे देश में प्रदर्शन कर रही है।
एक्साइज डिपार्टमेंट के अधिकारियो से भी पूछताछ
सीबीआई ने एक्साइज डिपार्टमेंट के अधिकारी को पूछताछ के लिए बुलाया। उस अफसर ने एक सिस्टम की जानकारी दी, जिसे एजेंसी ने इस साल 14 जनवरी को सिसोदिया के दफ्तर से जब्त किया। इस सिस्टम की ज्यादातर फाइल्स डिलीट कर दी गई थीं, लेकिन अपनी फॉरेंसिक टीम की मदद से ब्ठप् ने ये डेटा हासिल कर लिया। फोरेंसिक जांच में पता चला की दस्तावेज बाहर से बना और वॉट्सऐप पर रिसीव किया गया।

यह भी पढ़े:Delhi News:मां का आर्शिवाद लेकर सीबीआई आफिस पहुंचे सिसोदिया

 

राउत बोले- क्या भाजपा में सभी संत
Delhi News: शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, ष्सिसोदिया पर हुई कार्रवाई बताती है कि केंद्र सरकार विपक्ष का मुंह बंद कराना चाहती है। हम सिसोदियाजी के साथ हैं। महाराष्ट्र हो, झारखंड हो, दिल्ली हो, केंद्र सीबीआई और ईडी का इस्तेमाल कर विपक्षी नेताओं को जेल भेज रही है या उन्हें समर्पण पर मजबूर कर रही है। चाहे वो सिसोदिया हों, नवाब मलिक हों, अनिल देशमुख हों या फिर मैं। क्या भाजपा में सारे संत हैं

यहां से शेयर करें