Haryana News: सेक्टर-51 में मकान में भीषण आग से सारा सामान राख
1 min read

Haryana News: सेक्टर-51 में मकान में भीषण आग से सारा सामान राख

Haryana News: गुरुग्राम। गुरुवार को शहर में आग ने खूब तांडव मचाया। कहीं घर में तो कहीं शिक्षा केमंदिर में आगजनी की घटना हुई। घर का तो सारा सामान जलकर राख हो गया, लेकिन शिक्षा के मंदिर में दमकल विभाग की सक्रियता से नुकसान होने से बचा लिया गया। फायर अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने के लिए ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत लगी।

Haryana News:

जानकारी के अनुसार यहां सेक्टर-51 के मकान नंबर के-24 में सुबह 10:09 बजे आग लगने की घटना हुई। जब तक कोई कुछ समझ पाता, एक के बाद एक सामान में आग फैलती चली गई। देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपने आगोश में ले लिया। आनन-फानन में आग की सूचना दमकल विभाग को दी गई। विभाग की गाडिय़ों को लेकर कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग बुझानी शुरू की। आग भयंकर तरीके से लगी थी। आग की लपटें पूरी घर में फैली थी। घर में रखा फर्नीचर, इलेक्ट्रोनिक व अन्य सामान आग की भेंट चढ़ गया। इस घर में कोई भी सामान सुरक्षित नहीं निकाला जा सका। घर के बाहर की तरफ लगे एसी से लेकर घर के अंदर रखा सामान स्वाहा हो गया। इस मकान के ऊपर की भी दो मंजिल बनी हुई हैं।

गनीमत रही कि ऊपर की मंजिलों पर आग नहीं पहुंची। अगर ऐसा हो जाता तो और अधिक नुकसान होता। आसपास के मकानों तक भी आग फैलने का खतरा पैदा हो जाता। हालांकि इस घर के नीचे की मंजिल पर लगी आग से आसपास के घरों की दीवारें भी गर्म हो गई। सेक्टर-29 फायर स्टेशन से दमकल की कई गाडिय़ों के माध्यम से आग पूरी तरह बुझाई गई। दोपहर 12:32 बजे आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया। आग लगने के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है।

Haryana News:

कालेज में क्लास रूम के बाहर लगी आग
शहर के बीचों-बीच द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय में भी गुरुवार को आगजनी की घटना हुई। कालेज में क्लास रूम के साथ में पेड़ों से झड़े हुए सूखे पत्ते गिरे हुए थे। उन पत्तों में आग लग गई। आग की जब लपटें उठीं तो क्लास रूम में आग लगने का पता चला। छात्रों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया। इसी बीच सूचना पाकर दमकल विभाग की गाड़ी भी मौके पर पहुंची। सूखे पत्ते होने के कारण यहां आग फैलती जा रही थी, जिसे दमकल विभाग की टीम ने पानी की बौछारों से काबू किया। इस तरह से यहां भी एक बड़ी घटना होने से टल गई।

Haryana News:

यहां से शेयर करें