Greater Noida:कमिश्नर लक्ष्मी सिह ने पठाया इमानदारी का पाठ
1 min read

Greater Noida:कमिश्नर लक्ष्मी सिह ने पठाया इमानदारी का पाठ

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा स्थित गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर, कमिश्नरेट गाजियाबाद, जनपद बुलंदशहर से उपनिरीक्षक एवं समकक्ष पदों पर चयनित कुल 687 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिये गए। मुख्य अतिथि लक्ष्मी सिंह पुलिस, कमिश्नर गौतमबुद्धनगर ने नियुक्ति पत्र वितरित किए।

यह भी पढ़े:Noida News: पिता एक, मां दो, अब जमीन के लिए खूनी संघर्ष

 

Greater Noida: वही मुख्यमंत्री ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में उपनिरीक्षक ना.पु., प्लाटून कमांडर पीएसी एवं अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के पद पर उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। इस कार्यक्रम को आनलाइन प्रसारण के माध्यम से भी देखा।

Greater Noida: इसी क्रम में आज लक्ष्मी सिंह पुलिस, कमिश्नर ने गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर से चयनित कुल 125 अभ्यर्थी, कमिश्नरेट गाजियाबाद से चयनित 263 , जनपद बुलंदशहर से चयनित 299 अभ्यर्थियों, कुल 687 अभ्यर्थियों को उपनिरीक्षक ना.पु. एवं समकक्ष पदों पर चयनित होने पर नियुक्ति पत्र वितरित किए गये।’

यह भी पढ़े:Noida News: पुलिस ने किया खुलासा,ब्रांडेड मोबाइल ले रहे है तो जानें ये बातें

यूपी में प्लाटून-अग्निशमन के लिए चयनितों को मिले नियुक्ति पत्र

Greater Noida:नियुक्ति पत्र वितरित करने के बाद पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह द्वारा समस्त उपयुक्त अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई, साथ ही सभी अभ्यर्थियों को ईमानदारी के साथ कर्तव्य और दायित्व का निर्वहन करने, निस्वार्थ भाव से जन सेवा करने, विभाग का मान बढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया।

उनके द्वारा युवाओं को भी संदेश देते हुए कड़ी मेहनत करने, नियम बनाकर पढ़ाई करने व मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने हेतु बताया गया जिससे वह अपने साथ-साथ अपने परिवार का भी नाम रोशन कर सके और समाज के लिए एक अच्छा उदाहरण बन सके।

यहां से शेयर करें