यमुना प्राधिकरण के नए सीईओ राकेश कुमार ने संभाला पद, नोएडा से रहा है पुराना नाता

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) राकेश कुमार सिंह ने आज पद संभाल लिया है। इसके बाद उन्होंने यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र में कराए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। नए सीईओ राकेश कुमार का नोएडा से पुराना नाता रहा है। आपको बता दें कि दो दिन पहले ही उन्हें यीडा का नया सीईओ उत्तर प्रदेश सरकार ने नियुक्त किया था। साथ ही उन्हें नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर एयरपोर्ट) परियोजना का मुख्य प्रभारी अधिकारी भी बनाया गया है।
नोएडा-गाजियाबाद में रही तैनाती
सीईओ राकेश कुमार का नोएडा से पुराना नाता रहा है। वे नोएडा में सिटी मजिस्ट्रेट के पद पर भी रह चुके है। इसके अलावा यमुना प्राधिकरण में एसीईओ के रूप में भी काम कर चुके है। गाजियाबाद में जिलाधिकारी के रूप में भी उन्होंने काफी समय तक काम किया। यहां विकास कार्याें का तेज गति दी। इसके अलावा कानपुर डीएम और फिर मुख्यमंत्री कार्यालय में सचिव पद पर कार्यरत रहे। आईएएस अधिकारी राकेश कुमार सिंह की गिनती मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भरोसेमंद अधिकारियों में होती है। उनकी कार्यशैली यूपी के अफसरों में काफी प्रभावशाली मानी जाती है। इन दोनों जिम्मेदारियों को उनके कंधों पर सौंपे जाने का निर्णय इस बात का संकेत है कि राज्य सरकार अब जेवर एयरपोर्ट जैसी मेगा परियोजनाओं को और आक्रामक ढंग से आगे बढ़ाना चाहती है।

 

यह भी पढ़ें: News: भारत की यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) सेवा, वैश्विक स्तर पर बना मॉडल प्रणाली

यहां से शेयर करें