News: अमरनाथ यात्रा पर आईजीपी कश्मीर जोन, वी.के. बिरदी ने कहा…. पढ़िए पूरी ख़बर

News: अमरनाथ यात्रा 2025 की शुरुआत 3 जुलाई से शुरू होगी और यात्रा 9 अगस्त (रक्षाबंधन) तक चलेगी, कुल 38 दिन की यह यात्रा होगी । यह पवित्र तीर्थयात्रा जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग और गंदरबल जिलों में दो मार्गों—पहलगाम (46 किमी) और बालटाल (14 किमी, खड़ी चढ़ाई)—से होती है। पहलगाम मार्ग लंबा लेकिन कम चुनौतीपूर्ण है, जबकि बालटाल मार्ग छोटा पर कठिन है, जो बुजुर्गों के लिए अनुपयुक्त हो सकता है।

यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन और ऑफलाइन उपलब्ध है। श्रद्धालुओं को मेडिकल सर्टिफिकेट, आधार, यात्रा परमिट, और RFID कार्ड साथ रखना होगा। सुरक्षा के लिए CRPF, जम्मू-कश्मीर पुलिस, और अन्य बल तैनात रहेंगे , खासकर हाल के आतंकी खतरों के मद्देनजर। अनुमानित 6 लाख श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए आएंगे। जम्मू के भगवती नगर बेस कैंप से पहला जत्था 2 जुलाई को रवाना होगा। श्रीनगर में नए यात्री निवास का भी उद्घाटन हुआ है।

अमरनाथ यात्रा पर आईजीपी कश्मीर जोन, वी.के. बिरदी ने कहा, “कुछ ही दिनों में अमरनाथ यात्रा शुरू हो जाएगी, जे&के पुलिस और प्रशासन ने व्यापक व्यवस्थाएं की हैं। सुरक्षा की दृष्टिकोण से, हमने पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों द्वारा विभिन्न सुरक्षा परिदृश्यों पर प्रतिक्रिया देने के लिए बहुस्तरीय और गहन व्यवस्थाएं की हैं। इसको लेकर रिहर्सल और मॉक ड्रिल भी की जाएंगी..”

यमुना प्राधिकरण के नए सीईओ राकेश कुमार ने संभाला पद, नोएडा से रहा है पुराना नाता

यहां से शेयर करें