जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने दिखाया दमखम

firozabad news   सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल में जिलास्तरीय द्वितीय सबजूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
अतिथि शिक्षाविद डॉ. रामकैलाश यादव, डॉ. उम्मीद सिंह, डॉ. गीता यादव , डॉ. पीएस यादव, श्यामपाल सिंह, डॉ अनिल यादव, डॉ विजयशंकर यादव ने सयुक्त रूप से मां शारदे और गणेश की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित व फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
प्रतियोगिता में जनपद के 25 से अधिक विद्यालयों के छात्रो ने भाग लिया। प्रतियोगिता में विभिन्न उम्र के बालक व बालिका वर्ग के बच्चों के लिए 60 मीटर दौड़, 300 मीटर दौड़, 600 मीटर दौड़, शॉर्टपुट, लांग जम्प, बाल थ्रो व जैवलिन थ्रो आदि प्रतियोगिता कराई गई। प्रत्येक प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मुख्य अथितिओं ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।
विद्यालय की डायरेक्टर डॉ गीता यादव ने कहा कि बच्चों का विकास खेल मैदान से ही संभव है। जीतने वाली टीम को और आगे बढ़ने का प्रयास करना चाहिए। प्रतियोगिता में रिधान यादव प्रथम, तेजश्वी द्वितीय, बालिका वर्ग में प्रथम नन्दिनी राजपूत, द्वितीय खुशी यादव, तृतीय इप्शिता मिश्रा, 60 मीटर में बालक वर्ग में प्रथम पवनेश कुमार, द्वितीय अर्पित यादव, बालिका वर्ग में प्रथम मनू, द्वितीय दृष्टि यादव, 300 मीटर में बालक वर्ग में प्रथम प्रिन्स कुमार, द्वितीय जयंत, बालिका वर्ग में प्रथम कान्ती सिंह कुशवाहा, द्वितीय नितान्सी रही। बॉल थ्रो, लम्बी कूद, किडस जैवलिन, शॉटपुट आदि प्रतियोगिता में विजेताओं को सम्मानित किया गया।

यहां से शेयर करें