गिरगिट की तरह रंग बदलती है BMW की ये कार
1 min read

गिरगिट की तरह रंग बदलती है BMW की ये कार

New Delih. कारों के विभिन्न प्रकारों में अब BMW की गिरगिट की तरह रंग बदलने वाली i Vision Dee कार भी जुड़ गई है. अनुमान लगाया जा रहा है कि 2026 में यह कार लॉन्च की जा सकती है. इसके साथ ही बीएमडब्ल्यू ने न्यू क्लास के तहत इलेक्ट्रिक वाहनों की एक नई लाइनअप लॉन्च करने की योजना बनाई है.

यह भी पढ़ें – Noida News: वाहनों फर्जी नम्बर लगाकर चला रहे थे कंपनी ट्रांसपोर्ट

बताया गया है कि बीएमडब्ल्यू की आई विजन डी कार रंग बदलने में सक्षम है और चलती कार में ही इसके रंग बदले जा सकते हैं. बीएमडब्लू की आई विजन डी कार में ई इंक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जिसके तहत कार में 240 अलग-अलग रंग सेल हैं जो अलग-अलग रंग बदल सकते हैं. एक पल में यह प्रोटोटाइप कार हल्के हरे रंग के साथ गहरे बैंगनी में बदल जाती है और फिर सफेद और लाल धारियों की दिखने लगती है. कहा गया कि यह कार गिरगिट की तरह रंग बदल सकती है.

यह भी पढ़ें – Aircraft Crash: नेपाल में विमान दुर्घटनाग्रस्त, मिले 68 के शव

 

बीएमडब्ल्यू आई विजन डी (i Vision Dee) का का प्रोडक्शन 2025 में होगा
बीएमडब्ल्यू के चीफ एग्जिक्यूटिव ओलिवर जिप्से ने कहा कि आई विजन डी (i Vision Dee) कार का प्रोडक्शन साल 2025 में किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह बहुत चैलेंजिंग होगा. कार की लॉन्चिंग को लेकर अभी कुछ भी नहीं कहा गया है. लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि 2026 में यह कार लॉन्च की जा सकती है. इसके साथ ही बीएमडब्ल्यू ने न्यू क्लास के तहत इलेक्ट्रिक वाहनों की एक नई लाइनअप लॉन्च करने की योजना बनाई है. इस कार में इस्तेमाल की गई क्मम टेक्नोलॉजी के जरिए डिजिटल असिस्टेंट ने महिला की आवाज में ओलिवर जिप्से समेत अन्य लोगों से बातचीत की. बीएमडब्ल्यू ने कहा कि क्मम टेक्नोलॉजी भविष्य की कारों को अल्टीमेट कैंपेनियन बना सकती हैं.

यहां से शेयर करें