क्या नाम है इस विचित्र जीव का आप भी दे सकते हैं जवाब!

जंगल में अक्सर तमाम तरह के जीव देखने को मिलते रहते हैं. इनमें से कुछ काफी प्यारे, तो कुछ काफी खूंखार और खतरनाक होते हैं. दुनियाभर में ऐसे कई तरह के जीव मौजूद है, जिनके बारे में आज भी कई लोग अंजान है. हाल ही में एक ऐसे ही विचित्र जीव की तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है. शरीर पर अनानास फल की तरह डिजाइन और कुछ हद तक नेवले जैसा लगने वाले इस विचित्र जीव को देखकर लोग धोखा खा रहे हैं, जिसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर आईएफएस परवीन कासवान लोगों से इसका नाम पूछ रहे हैं, जिस पर यूजर्स बढ़चढ़ कर रिएक्शन दे रहे हैं.

 

 

इसे भी पढ़ें -गिरगिट की तरह रंग बदलती है BMW की ये कार

जंगल और जानवरों में रुचि रखने वाले लोगों ने झट से बता दिया कि यह तो पैंगोलिन है. खास बात यह है कि ये एक दुर्लभ किस्‍म का जीव है, जिसे टाइगर भी नहीं खा सकता, लेकिन इंसान इसका सबसे बड़ा दुश्मन है. बता दें कि पैंगोलिन को हिंदी में वज्रशल्क भी कहते हैं, जो हाल ही में मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ मे मिला था. बताया जा रहा है कि, महंगा होने की वजह से बड़े पैमाने पर अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी तस्करी की जाती है. इसे भारत में सल्लू सांप, चीटींखोर भी कहा जाता है.

यहां से शेयर करें
Previous post गिरगिट की तरह रंग बदलती है BMW की ये कार
Next post Guddi dowry murder: पुलिस ने बरती लापरवाही तो जांच CBI पर पहुंची