hapur news पिलखुवा स्थित जीएस यूनिवर्सिटी में शुक्रवार देर रात तक ‘बादशाह लाइव कॉन्सर्ट’ में रैपर बादशाह ने अपनी सुपरहिट परफॉर्मेंस से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में बादशाह ने अपने प्रसिद्ध गाने ‘सैटरडे-सैटरडे’ से की तो’वखरा स्वैग’, ‘लड़की ब्यूटीफुल कर गई चुल्ल’ जैसे सुपरहिट गानों पर दर्शक झूमते नजर आए। उन्होंने ‘तेरा बज मुझे जीने न दे’, ‘डीजे वाले बाबू’, ‘जुगनू’ जैसे गानों पर भी शानदार प्रस्तुति दी। हर गाने में बादशाह का रैप और अंदाज दर्शकों को दीवाना बनाता रहा। गायिका शारवी यादव और बादल ने भी बेहतरीन प्रस्तुति देकर माहौल को और ऊंचा किया। युवाओं ने अपने मोबाइल की फ्लैश लाइट आॅन कर ‘जुगनू’ गाने का आनंद लिया,
रैपर बादशाह ने कहा कि “मैं जीएस यूनिवर्सिटी में परफॉर्म करने नहीं, बल्कि पार्टी करने आया हूं।
इस मौके पर एसडीएम धौलाना लवी त्रिपाठी और सीओ पिलखुवा अनीता चौहान, पुलिसकर्मी, सिक्योरिटी गार्ड और बाउंसर मौजूद रहे।