गाजियाबाद सदर सीट से नवनिर्वाचित विधायक ने दूधेश्वरनाथ कॉरिडोर का वादा दोहराया
ghaziabad news गाजियाबाद सदर सीट से नवनिर्वाचित विधायक संजीव शर्मा ने विजयी होने के साथ ही चुनाव के दौरान किए वादे को दोहराते हुए कहा कि दूधेश्वरनाथ कॉरिडोर का निर्माण उनकी बड़ी प्राथमिकता है। इसके अलावा शहर में शिक्षा और चिकित्सा पर भी काम किया जाएगा।
संजीव शर्मा ने कहा कि चुनाव के दौरान लाइनपार क्षेत्र की जनता से विकास के लिए किए गए सभी वादे भी मुझे याद हैं।
उन्होंने कहा कि मेरे पास समय कम है लेकिन कोई बात नहीं दो साल में ही पांच साल के बराबर काम करूंगा।
बता दें कि नेहरु नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के पन्ना प्रमुख सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी गाजियाबाद में दूधेश्वरनाथ कॉरिडोर का निर्माण कराने की बात कही थी।
नव निर्वाचित विधायक ने कहा कि गाजियाबाद शहर में जाम की समस्या किसी से छिपी नहीं है। हालांकि पिछले दिनों भी इसके लिए काफी काम हुआ है, लेकिन अभी और काम करने की जरूरत है। आमजन के सहयोग और परामर्श से शहर की जनता को जाम से मुक्ति दिलाने का प्रयास किया जाएगा। इसके लिए नगर निगम और गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठकर कार्य योजना तैयार कराई जाएगी।
संजीव शर्मा ने कहा है कि शहर के लोगों को गंगाजल उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा। प्रयास होगा कि लोगों को नाले नालियों की परेशानी से मुक्ति के साथ पीने के शुद्ध जल उपलब्ध हो।
मोदी- योगी पर भरोसे का परिणाम है ऐतिहासिक जीत
एतिहासिक जीत के सवाल पर संजीव शर्मा ने कहा कि यह सब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री मोदी पर लोगों के भरोसे का परिणाम है। लोगोंं ने केंद्र और प्रदेश की सरकार के कार्यों को देखते हुए एकतरफा मतदान किया है। हालांकि मतदान काफी कम हुआ था लेकिन गाजियाबादियों ने मुझे जैसे कार्यकर्ता को आशीर्वाद देकर बता दिया कि काम करने वालों को विषम परिस्थितियों में भी कोई दिक्कत नहीं होने वाली।
साथ में जोड़े खबर
उपचुनाव में बसपा समेत 12 प्रत्याशियों की जमानत जब्त
ghaziabad news सदर सीट पर हुए उपचुनाव में बसपा समेत 12 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई। भाजपा के संजीव शर्मा ने जीत दर्ज की। सपा के सिंहराज जाटव दूसरे स्थान पर रहे। बसपा के पीएन गर्ग 10,736 वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहे। सम्राट मिहिर भोज समाज पार्टी के प्रत्याशी को महज 89 वोट मिले और वह 14वें स्थान पर रहे। उपचुनाव में कुल 14 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे। 20 नवंबर को चुनाव हुआ। सदर सीट पर कुल 4,61,644 लाख मतदाता हैं। इनमें से केवल 1,53,747 मतदाताओं ने ही वोट किया था। इस तरह 33.30 फीसदी वोट पड़ा। चुनाव प्रचार के दौरान सभी प्रत्याशी जीत का दावा कर रहे थे। शनिवार को गोविन्दपुरम स्थित मंडी में मतगणना हुई। भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा ने जीत दर्ज की। समाजवादी पार्टी के सिंहराज जाटव 27595 वोट लेकर दूसरे स्थान पर रहे। वह दो हजार अधिक वोट लेकर अपनी जमानत बचा सके। बसपा प्रत्याशी पीएन गर्ग भी ज्यादा कमाल नहीं कर सके।बसपा प्रत्याशी को 10736 वोट मिले और उनकी जमानत जब्त हो गई।
साथ में जोड़े खबर
सोशल मीडिया पर फोटो-वीडियो-मीम्स पोस्ट कर मनाया जीत का जश्न
ghaziabad news उपचुनाव के नतीजों को लेकर सोशल मीडिया पर भी जश्न मना। वोटों की गिनती के साथ ही सोशल मीडिया पर लोग अपने-अपने प्रत्याशी की जीत के हक में पोस्ट करते रहे। जीत की घोषणा से पहले ही फेसबुक-एक्स पर बधाई, मिठाई की पोस्ट तथा मीम्स वायरल होने लगीं। इस दौरान किसी ने जीत की खुशी जाहिर की तो किसी ने अपने प्रत्याशी की हार पर दुख जताया। गाजियाबाद की सदर सीट पर हुए उपचुनाव से भाजपा के संजीव शर्मा ने जीत दर्ज की है। उनके समर्थन में सुबह से ही फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम एवं व्हाट्सएप पर जीत के दावों के साथ पोस्ट होने लगीं। एक तरफ जहां दूसरी पार्टियों के समर्थकों ने अपने-अपने प्रत्याशी और पार्टी की उपलब्धियों के दावे किए तो वहीं भाजपा समर्थकों ने योगी सरकार के विकास और योजनाओं पर भरोसा जताते हुए पोस्ट कीं जो दोपहर तक वायरल होती रहीं। जैसे-जैसे वोटों की गिनती होती रही वैसे-वैसे ही लोग भाजपा की जीत को लेकर पुख्ता हो गए। सोशल मीडिया पर भाजपा की जीत का खुलकर जश्न मना। इसके बाद देर शाम तक आतिशबाजी और बधाई पोस्ट भी वायरल हुईं।