Sri Krishna’s birthplace : औघड़दानी भगवान शिव आठ मार्च को निकलेगी बारात
1 min read

Sri Krishna’s birthplace : औघड़दानी भगवान शिव आठ मार्च को निकलेगी बारात

Sri Krishna’s birthplace : मथुरा। श्रीकृष्ण-जन्मस्थान सेवा संस्थान के तत्वावधान में भव्य एवं दिव्य शिव बारात का आयोजन आठ मार्च शुक्रवार को किया जायेगा। श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा-संस्थान के सचिव कपिल शर्मा ने बताया कि यह दिव्य एवं अलौकिक शिव बारात शुकवार श्रीकृष्ण-जन्मस्थान से दोपहर प्रारम्भ होगी। भोले की यह बारात रूपी शोभायात्रा नगर में डीगगेट, मण्डी रामदास, चौक बाजार, स्वामीघाट, छत्ता बाजार, होली गेट, भरतपुर गेट होते हुये श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर पहुंचकर पूर्ण होगी।

Sri Krishna’s birthplace :

उन्होंने बताया भगवान शिव की बारात को स्वाभाविक स्वरूप देने के लिए कलाकारों की भेषभूषा इस प्रकार तैयार करायी जा रही है कि इसे देख लोग रोमांचित हो जायेंगे। शिव बारात रूपी इस दिव्य शोभायात्रा में अनेकों बैण्ड एवं डीजे अपनी सुमधुर ध्वनि में अनौखी छटा बिखेरेंगे।

इस वर्ष मेरठ, कासगंज, एटा, फिरोजाबाद, चन्दौसी एवं नासिक (महाराष्ट्र) आदि स्थानों से शिव बारात में सम्मिलित होने के लिए आने वाले स्वरूप अपनी भावमयी उपस्थिति-प्रस्तुति से शिव बारात की भव्यता को अनूठा स्वरूप प्रदान करेंगे। औघड़दानी भगवान शिव की इस दुर्लभ बारात में सम्मिलित होकर बारात का यथायोग्य स्वागत-दर्शन कर शिवाशीष प्राप्त करें।

Sri Krishna’s birthplace :

यहां से शेयर करें