Noida News: आगामी त्यौहारों को लेकर पुलिस अलर्ट , धर्म गुरूओं व संभ्रांत नागरिकों के साथ की बैठक

Noida News: पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में पुलिस उपायुक्त सेंट्रल नोएडा  शक्ति मोहन अवस्थी द्वारा अपर पुलिस उपायुक्त सेंट्रल नोएडा हृदेश कठेरिया व एसीपी तृतीय सेंट्रल नोएडा बीएस वीर कुमार के साथ पुलिस कार्यालय सूरजपुर पर धर्म गुरूओं व संभ्रांत नागरिकों के साथ मोहर्रम के दृष्टिगत पीस कमेटी की मीटिंग की गयी।
मीटिंग में उपस्थित धर्म गुरूओं व संभ्रांत नागरिकों के साथ संवाद करते हुए उन्हे मोहर्रम को शांति पूर्वक मनाने व किसी भी व्यक्ति की धार्मिक भावनाओं को ठेस न पहुंचाने के बारे में बताया गया। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति द्वारा धार्मिक भावनाएं भड़काने या दुष्प्रचार करने का प्रयास करेगा तो उसके विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

Noida News : भाजपा ने हमेशा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को कुचला: नरेश भाटी महानगर कांग्रेस कार्यालय पर संगठन सृजन अभियान को लेकर हुई बैठक

यहां से शेयर करें