Noida News: एमिटी विश्वविद्यालय में भारतीय विश्वविद्यालय संघ (एआईयू) द्वारा एआईयू की उत्कृष्टता के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कुलपतियों के सम्मेलन का समापन हो गया। समापन समारोह में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, एमिटी शिक्षण समूह के संस्थापक अध्यक्ष डा अशोक कुमार चौहान, भारतीय विश्वविद्यालय संघ (एआईयू) के अध्यक्ष प्रो विनय कुमार पाठक, और एमिटी विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर डा बलविंदर शुक्ला ने अपने विचार रखे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि प्रत्येक विश्वविद्यालय पांच गरीब बच्चों की शिक्षा और निजी विश्वविद्यालय कम से कम दो छात्रों का बीड़ा उठाएं। साथ ही संस्थान में एक तिहाई महिलाओं को रोजगार दें, ताकि विकसित भारत की तरफ तेजी से कदम बढ़ाया जा सके।
राज्यपाल ने कुलपतियों को संस्थान में खाली समय पर संसाधनों का सदुपयोग करते हुए इनक्यूबेशन सेंटर शुरू कर छात्रों के स्टार्टअप व नई तकनीक तलाशने की बात कही। भारतीय विश्वविद्यालय संघ में महिलाओं की संख्या कम होने पर उन्होंने हैरानी जताई, साथ ही ट्रांसजेंडर में शिक्षा की अलख जगाने के लिए कदम उठाने की बात कही, ताकि उन्हें भी रोजगार दिया जा सके।
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कोई बोलता नहीं, लेकिन मैं बोलूंगी, कैसी-कैसी घटनाएं आ रही हैं, क्या हमें चिंता नहीं करनी चाहिए? कोई पति को मार रहा है, कोई पत्नी को मार रहा है, कोई नदी में हत्या कर फेंक रहा है और उस पर कैसी-कैसी रील बनती हैं। टैलेंट वही है, उस पर रील बनाना, लेकिन उसको सही दिशा देना है। समापन सत्र के दौरान, एक कॉफी टेबल बुक और विश्वविद्यालय समाचार का एक विशेष अंक भी जारी किया गया, और विश्वविद्यालयों को विश्वविद्यालय की सर्वाेत्तम प्रथाओं के लिए पुरस्कृत किया गया।
राज्यपाल ने किया एमिटी विश्वविद्यालय में पौधारोपण
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने एमिटी विश्वविद्यालय में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ पहल के तहत एक पौधा लगाया। समापन सत्र के दौरान उत्तर प्रदेश के जिला मजिस्ट्रेट मनीष कुमार वर्मा, नोएडा प्राधिकरण की सीईओ डा लोकेश एम, एमिटी के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर (स्ट्रैटजिक आपरेशन) अमोल चौहान, एआईयू के उपाध्यक्ष प्रो. वी.एन. राजशेखरन पिल्लई, एआईयू की महासचिव डॉ. (श्रीमती) पंकज मित्तल, विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे।
Noida News: आगामी त्यौहारों को लेकर पुलिस अलर्ट , धर्म गुरूओं व संभ्रांत नागरिकों के साथ की बैठक