Noida News: छात्र और शिक्षक विरोधी नीति के विरोध में शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन विद्यालय विलय की प्रस्तावित योजना पर जताई आपत्ति

Noida News: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जनपद गौतम बुद्ध नगर द्वारा मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन प्रेषित किया गया। यह ज्ञापन विधायक धीरेन्द्र सिंह (जेवर विधानसभा) के माध्यम से भेजा गया। संगठन ने 50 से कम नामांकित छात्रों वाले परिषदीय विद्यालयों के पेयरिंग व विलय की प्रस्तावित नीति को छात्र एवं शिक्षक विरोधी करार देते हुए कड़ा विरोध दर्ज कराया।
ज्ञापन में संगठन ने कहा है कि यह नीति ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों के भविष्य के साथ अन्याय है। जबरन स्कूलों के विलय से न केवल शिक्षा की गुणवत्ता प्रभावित होगी, बल्कि संसाधनों की कमी के साथ-साथ शिक्षकों के पद भी समाप्त होने की आशंका है, जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।
ज्ञापन सौंपने के दौरान संगठन के जिलाध्यक्ष विनोद नागर, राष्ट्रीय काउंसलर व प्रांतीय आॅडिटर तथा जिलामंत्री  नरेश कौशिक के नेतृत्व में ब्लॉक अध्यक्ष जेवर चौ. सतपाल सिंह भाटी, जिला उपाध्यक्ष मुकेश वत्स, ब्लॉक मंत्री बृजेश कुमार, गंगा राम शर्मा, मदन यादव, कुलदीप कुमार, महेश सहित अन्य शिक्षक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Noida News: गरीब बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी लें विश्वविद्यालय, आनंदीबेन पटेल

यहां से शेयर करें