Dhaulana: उत्तर प्रदेश के मुख्य स्थाई अधिवक्ता एवं बार काउंसिल सदस्य प्रशांत सिंह अटल का मंगलवार को धौलाना तहसील पहुंचने पर अधिवक्ताओं द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर उन्होंने अधिवक्ताओं से संवाद करते हुए उन्हें समाज का शिक्षित एवं सेवा भाव से जुड़ा वर्ग बताया।
श्री अटल ने कहा कि अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट जल्द लागू किया जाएगा और हापुड़ में इंटीग्रेटेड न्यायालय परिसर का निर्माण अधिवक्ताओं के लिए लाभकारी सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि वह अधिवक्ताओं की समस्याएं सरकार तक पहुंचाने और उनके समाधान के लिए सदैव तत्पर हैं। इस दौरान सुरेंद्र सिंह तोमर, संदीप गर्ग, अमरपाल सिंह, रामकिशन सिंह, राहुल गहलोत सहित कई अधिवक्ता मौजूद रहे।
Dhaulana: मुख्य स्थाई अधिवक्ता प्रशांत सिंह अटल का धौलाना में स्वागत एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट जल्द लागू होने की संभावना
