Noida News : पर्थला सीएनजी गांव के पास मंगलवार को युवक का शव मिला। शव की शिनाख्त अब तक नहीं हो सकी है। सेक्टर-113 थाना प्रभारी ने बताया कि जब युवक का शव मिला तो उसकी नाक से खून बह रहा था। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि युवक की मौत ब्रेन हेमरेज के चलते हुई। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। पुलिस शव की शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रही है। आसपास के लोगों से भी शव के बारे में जानकारी जुटाई गई है।
Noida News: पर्थला सीएनजी गांव के पास मिला युवक का शव
