Noida News:आंदोनलन की तैयारी में ऑटो यूनियन, रखेंगे कई मांगे
1 min read

Noida News:आंदोनलन की तैयारी में ऑटो यूनियन, रखेंगे कई मांगे

Noida News: 16 मई को होने वाले आंदोलन के संबंध में ऑटो यूनियन ने एक ज्ञापन डीसीपी अनिल कुमार यादव , एसीपी 2 सुशील कुमार गंगा प्रसाद को सौंपा। उसके पश्चात ऑटो यूनियन के अध्यक्ष व भारतीय किसान यूनियन भानु के प्रदेश मंत्री चौधरी ओम प्रकाश गुर्जर ने डीसीपी अनिल कुमार यादव से कहा की 16 मई को होने वाले आंदोलन में आप से संबंधित तीन मांगे हैं। पहली मांग थी कि सवारी उतारने व चढ़ाने के लिए लैंड मार्क किए जाएं, वहां पर हाल्ट एंड गो  के बोर्ड लगाए जाएं।

यह भी पढ़े : Dadri NagarPalika:राज्य मंत्री ने गीता पंड़ित के लिए मांगे वोट

डीसीपी यातायात ने बताया की लैंड मार्क का काम  मुख्य चौराहों पर शुरू कर दिया है । और  वहां पर 1 बोर्ड लगाएंगे और आपको साथ में लेकर जहां-जहां जगह चिन्हित करनी है। वहां पर लैंड मार्क करेंगे और पूरे जनपद गौतम बुध नगर में यह कार्य सफलतापूर्वक करेंगे ।इसके लिए सभी ने डीसीपी  को धन्यवाद किया और कहा कि हम आपकी इस पहल का स्वागत करते हैं।
इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन भानु के प्रदेश महासचिव चौधरी बीसी प्रधान, नोएडा महानगर अध्यक्ष राजवीर मुखिया , उपाध्यक्ष रहीसुद्दीन व ग्राम अध्यक्षअनिल प्रजापति व चंद्रपाल , नोएडा सीएनजी आॅटो चालक एसोसिएशन के चेयरमैन इंदल प्रधान व योगेंद्र राठौड़ आदि मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें