Noida Police:ऐसा करते थे फर्जीवाड़ा अच्छे अच्छे सुनकर रह जाएंगे दंग
1 min read

Noida Police:ऐसा करते थे फर्जीवाड़ा अच्छे अच्छे सुनकर रह जाएंगे दंग

Noida Police: फर्जी आधार व पेन कार्ड बनाकर सिविल खराब होने के बावजूद लोगों को लोन दिलाने वाले गिरोह के सात शातिरों को सेक्टर-63 कोतवाली पुलिस ने दबोचा है। इनके पास से एक लैपटॉप, प्रिंटर ,लैमिनेशन मशीन, फिंगर प्रिंटर, वेब कैमरा, दो बाइक तथा भारी मात्रा में आधार कार्ड आदि बरामद किए हैं। डीसीपी सेंट्रल नोएडा राम बदन सिंह ने बताया कि सेक्टर 63 के थाना प्रभारी अमित कुमार मान को काफी समय से सूचना मिल रही थी ,कि उनके थाना क्षेत्र में कुछ लोग फर्जी आधार कार्ड तथा कूट रचित पैन कार्ड वह अन्य अभिलेख तैयार कर बैंकों को गुमराह कर लोन वह गाड़ियां दिलाने का कार्य कर रहे हैं।

यह भी पढ़े : चकबंदी के लंबित प्रकरणों का करें निस्तारण: DM मनीष कुमार वर्मा

DCP Ram Badan Singh ने बताया कि थाना प्रभारी अमित कुमार मान (SHO Amit Maan) और उनकी टीम ने सेक्टर 63 से दीपक कुमार पुत्र सतीश, विशाल पुत्र चमन सिंह, अतुल गुप्ता पुत्र सुधीर गुप्ता, मनीष कुमार पुत्र बिशनलाल, शिवेंद्र सिंह उर्फ गौतम पुत्र राम बहादुर, मोहित कुमार पुत्र दिलीप, मोहम्मद चांद उर्फ नवाब पुत्र मुकाम अली को गिरफ्तार कर घटनाओं का खुलासा किया। उनके पास से एक लैपटॉप, भारी मात्रा में आधार कार्ड, लैमिनेशन मशीन, फिंगरप्रिंटर, वेब कैमरा, दो बाइक आदि सामान बरामद किया।

यह भी पढ़े : Greater Noida:ये है तकनीक जिस पर हुआ जीएल बजाज इंस्टीट्यूट में सम्मेलन

पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि जिन लोगों को किसी भी प्रकार के लोन की आवश्यकता होती है और उनका किसी कारण से बैको में सिविल खराब होता है तो उनके नाम आदि में बदलाव कर पैरों की अगुंलियों को स्कैन कर और किसी अन्य व्यक्ति के आंखों रेटीना लेकर हमसे मिला सिलिकोन का अंगूठा निशान का प्रयोग एक दूसरा आधार कार्ड तैयार करते है। जिससे वह किसी भी प्रकार का लोन सिविल स्कोर खराब होने के बाद लोन प्राप्त कर लेते थे। कार , मोटरसाईकिल और मोबाईल का लोन फर्जी नाम पते पर लेते थे। जिसकी एवज में आरोपित 10 से 20 हजार रुपये एक आधार कार्ड बनाने के वसूलते है और पैसा आपस में काम के हिसाब से बांट लेते हैं।  पकड़े गए अभियुक्तों ने सैकड़ों घटनाएं करना स्वीकार किया है।

यहां से शेयर करें