Delhi News: नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आआपा) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में सरकारी स्कूलों पर चल रही राजनीति पर आज सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कहा कि दिल्ली सरकार के स्कूलों के 30 बच्चे आज पेरिस में हैं, जो फ्रेंच भाषा का एडवांस कोर्स करने गए है । कभी किसी ने सोचा भी नहीं था कि सरकारी स्कूल में पढ़ने वाला गरीब परिवार का बच्चा भी विदेश जाकर पढ़ाई करेगा। ये किसी सपने से कम नहीं है।
Delhi News:
केजरीवाल ने कहा कि हमने दस सालों में वो कर दिखाया, जिसे लोग नामुमकिन कहते थे । दिल्ली के हर बच्चे को हम वो सभी मौके दे रहे हैं, जो अब तक सिर्फ बड़े और अमीर परिवार के बच्चों को मिलते थे । उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता के साथ मिलकर, इस क्रांति को ऐसी ऊंचाइयों तक ले जाएंगे, जहां तक किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी।