चकबंदी के लंबित प्रकरणों का करें निस्तारण: DM मनीष कुमार वर्मा
1 min read

चकबंदी के लंबित प्रकरणों का करें निस्तारण: DM मनीष कुमार वर्मा

नोएडा । DM मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में चकबंदी विभाग के कार्यों की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक संपन्न हुई जिसमें उन्होंने आदेश दिए कि लंबित चल रहे चकबंदी प्रकरणों का समयबद्ध तरीके से निस्तारण कराने की कार्रवाई करें। डीएम ने चकबंदी विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि ग्राम दुजाना में जिस गाटा संख्या पर उच्च न्यायालय का स्थगन आदेश है, संबंधित अधिकारीगण नियमानुसार प्रभावी पैरवी करते हुए स्थगन आदेश को समाप्त कराने की कार्रवाई करें एवं 10 वर्ष से अधिक लंबित प्रकरणों का तत्काल संज्ञान लेते हुए, उनको गुणवत्ता परक एवं समयबद्ध तरीके से निस्तारण करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

यह भी पढ़े : Greater Noida:ये है तकनीक जिस पर हुआ जीएल बजाज इंस्टीट्यूट में सम्मेलन

उन्होंने कहा कि जनपद में चकबंदी के जो भी लंबित प्रकरण है, उनको संबंधित अधिकारीगण कार्य योजना बनाकर बिना किसी अनावश्यक दबाव के कार्रवाई करते हुए, लंबित प्रकरणों का निस्तारण कराने की कार्रवाई सुनिश्चित करें और यदि किसी वादकारी के द्वारा अनावश्यक रूप से आपके ऊपर दबाव बनाया जाता है, तो तत्काल अवगत कराएं ,ताकि संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। बैठक में बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी राजेश कुमार, चकबंदी अधिकारी संजय कुमार दुबे, सहायक चकबंदी अधिकारी रणवीर सिंह तथा चकबंदी विभाग का स्टाफ उपस्थित रहा।

यहां से शेयर करें