Greater Noida:ये है तकनीक जिस पर हुआ जीएल बजाज इंस्टीट्यूट में  सम्मेलन
1 min read

Greater Noida:ये है तकनीक जिस पर हुआ जीएल बजाज इंस्टीट्यूट में सम्मेलन

Greater Noida। जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग में यूपी अनुभाग के सहयोग से विघटनकारी प्रौद्योगिकियों पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का भव्य शुभारम्भ किया गया। उद्घाटन सत्र में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ के पूर्व कुलपति प्रो. डीएस चौहान ने मुख्य अथिति और मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान प्रयागराज के प्रोफेसर एमएम गोरे एवं प्रोफेसर आशीष कुमार सिंह ने विशिष्ट अथिति के रूप में भाग लिया।

यह भी पढ़े: Noida:हज यात्रियों का टीकाकरण शुरू, 13 लोगो को लगा टीका

कॉलिज के निदेशक डॉ. मानस कुमार मिश्रा ने कहा कि सम्मेलन में आईआईआईटी और एनआईटी जैसे प्रमुख संस्थानों से शोध पत्र प्राप्त हुए, जो इसकी उच्च क्षमता और सफलता को दर्शाता है। कार्यशाला के मुख्य वक्ता नुएवा एसीजा यूनिवर्सिटी आॅफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, फिलीपींस के प्रोफेसर एलन पॉल एस्टेबन और इंदिरा गांधी महिला दिल्ली तकनीकी विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग के डीन डॉ. अरुण शर्मा ने सम्मलेन में विघटनकारी प्रौद्योगिकियों पर विस्तार से चर्चा की।  सम्मलेन में देश विदेश से आये शिक्षाविदों ने एआई, ब्लॉकचैन, एआर/वीआर, थ्रीडी प्रिंटिंग और आईओटी सहित पांच विषय में कुल 827 शोध पत्र शामिल किये जिनमें से निर्णायक पैनल के द्वारा केवल 1157 पत्रों को प्रस्तुति के लिए स्वीकार किया गया।  इस दौरान जीएलबीआईटीएम के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के अध्यक्ष डॉ. संसार सिंह चौहान, ऐसीएसई विभाग के डीन डॉ. नरेश कुमार ढुल और सभी विभागीय अध्यापक मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें