ग्रेटर नोएडा। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों पर विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस के अवसर पर नट की मंडिया गांव में स्वाभिमान टीम द्वारा होंडा इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सीडीपीओ संध्या सोनी, काशीराम हॉस्पिटल के डॉक्टर्स, विषय विशेषज्ञ विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में गांव की महिलाओं और किशोरियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
मुख्य सत्र में डॉक्टर और विषय विशेषज्ञ ने माहवारी स्वच्छता से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी साझा की और बताया कि इस दौरान स्वच्छता का ध्यान रखना क्यों आवश्यक है। प्रतिभागियों को बताया गया कि अस्वच्छता से स्वास्थ्य पर क्या प्रभाव पड़ सकता है और किस प्रकार स्वच्छता अपनाकर स्वस्थ जीवन जिया जा सकता है। सत्र के दौरान किशोरियों के लिए जीवन कौशल (लाइफ स्किल) सत्र का भी आयोजन किया गया, जिसमें माहवारी से जुड़े मिथकों को तोड़ते हुए वैज्ञानिक और स्वास्थ्य आधारित जानकारी दी गई। किशोरियों द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक ने माहवारी से जुड़ी सामाजिक झिझक और भ्रांतियों को प्रभावशाली तरीके से उजागर किया गया। इसके अतिरिक्त पोस्टर प्रतियोगिता और प्रभावशाली कहानी(इम्पैक्ट स्टोरीज) का भी आयोजन किया गया, जिसने उपस्थित लोगों को गहराई से प्रभावित किया। कार्यक्रम के अंत में सीडीपीओ, डॉक्टर और विषय विशेषज्ञ ने अपने विचार साझा किए और स्वच्छता अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया।