Noida News। प्रदेश शासन एवं डीएम मनीष कुमार वर्मा के निदेर्शों के क्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी पूनम तिवारी ने ग्राम सलारपुर में ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और उपलब्धता का मूल्यांकन किया और पोषण संबंधी जानकारी और सेवाओं का भी निरीक्षण किया। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने इस दौरान ग्रामीणों से संवाद किया और उनकी स्वास्थ्य और पोषण संबंधी समस्याओं को सुना। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करने और ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि इस निरीक्षण का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करना और ग्रामीणों को स्वस्थ आहार के बारे में जागरूक करना था। जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। निरीक्षण के के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी के साथ यूनीसेफ के प्रतिनिधि आशीष, क्षेत्रीय मुख्य सेविका अर्चना चतुवेर्दी भी उपस्थित रही।
नट की मंडिया चला जागरूकता अभियान, ऐसे मनाया गया विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस