धौलाना। एनटीपीसी दादरी कारखाने में ठेका श्रमिक अशोक कुमार की दुर्घटना में हाथ की हड्डी तीन जगह से टूटने की घटना को लेकर एनटीपीसी ठेका श्रमिक संघ-दादरी ने कारखाना प्रबंधन पर गंभीर सवाल उठाते हुए उप निदेशक कारखाना नोएडा से शिकायत दर्ज कराते हुए जांच की मांग की।
ठेका श्रमिक संघ ने आरोप लगाया है कि प्रबंधन के लापरवाह रवैये के चलते कारखाने में लगातार दुर्घटनाएं हो रही है। एनटीपीसी ठेका श्रमिक संघ के महामंत्री अवनीश प्रताप सिंह ने उप निदेशक कारखाना नोएडा को पत्र लिखकर इस दुर्घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए कारखाने में अवैध रूप से गठित सुरक्षा समिति को भंग कर पुनरू चुनाव कराने एवं सुरक्षा समिति में शामिल 12 ठेका श्रमिकों को समिति से निकालने के दोषी प्रबंधकों पर कार्रवाई करने और श्रमिक हितों की रक्षा न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। कारखाना उप निदेशक बी.के. सिंह ने तत्काल पत्र के जवाब में जांच की प्रक्रिया आरंभ करने की सूचना दी है। उन्होंने फैक्ट्री अधिनियम 1948 के अंतर्गत निष्पक्ष जांच कर मुख्य निरीक्षक को रिपोर्ट देने के लिए निर्देश दिए हैं।