1 min read

सरकारी कर्मचारियों को सीएम यो का दीवाली गिफ्ट, मिलेगा बोनस

Uttar Pradesh:  उत्तर प्रदेश में सीएम योगी ने सरकारी कर्मचारियों को दीवाली का गिफ्ट दिया है। कर्मचारियों को बोनस की घोषणा एवं महंगाई भत्ता और महंगाई राहत भी बढ़ाने का ऐलान भी किया गया है। हर कर्मचारी को 6908 रुपये का बोनस दिया जाएगा। इसके साथ ही महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में चार फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। पहले 34 फीसदी महंगाई भत्ता दिया जाता था। अब इसे बढ़ाकर 38 फीसदी कर दिया गया है। यह बढ़ोतरी एक जुलाई 2022 से लागू करने की घोषणा की गई है। यानी पिछले तीन महीनों का एरियर भी दिया जाएगा। इससे कर्मचारियों के खरीदारी करने की क्षमता में इजाफा होगा।

आमतौर पर केंद्र सरकार की ओर से डीए-डीआर बढ़ाने पर राज्य सरकार भी अपने कर्मचारियों व पेंशनरों के लिए घोषणा करती है। केंद्रीय कर्मचारियों व पेंशनरों के डीए और डीआर में 1 जुलाई 2022 से चार फीसदी की वृद्धि का निर्णय किया गया था। उसी के तहत ही राज्य सरकार ने भी 4 फीसदी बढ़ाने का फैसला किया है। राज्यकर्मियों को अभी 34 फीसदी की दर से डीए और डीआर का भुगतान किया जा रहा है। बढ़ोतरी के बाद यह 38 फीसदी हो जाएगा। इस घोषणा के बाद सरकारी कर्मचारियों में खुशी का माहौल बना हुआ है।

यहां से शेयर करें