संविधान दिवस की पूर्व संध्या पर हुई पोस्टर प्रतियोगिता व भाषण प्रतियोगिता
shikohabad news : बी0डी0एम0 म्यूनिसिपल डिग्री काॅलेज शिकोहाबाद में राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा संविधान दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम के अन्तर्गत पोस्टर प्रतियोगिता व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरम्भ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो0 गीता यादवेन्दु द्वारा सरस्वती माॅ की प्रतिमा पर माल्यार्पण व अध्यक्षता ग्रहण कर किया गया एवं कार्यक्रम का संयोजन राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्षा डाॅ0 सीमारानी, सह संयोजन असि0 प्रो0 डाॅ0 माया गुप्ता द्वारा किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में र्दाना कुमारी, हिन्दी विभाग से डाॅ0 नीलम संस्कृत विभाग रहीं।
इस प्रतियोगिता में बी0ए0 प्रथम सेमेस्टर की सौम्या ने प्रथम स्थान, कुसुम और वैष्णवी ने द्वितीय स्थान, अल्फसा व डौली ने तृतीय स्थान एवं रूमा ने सांत्वना पुरूस्कार प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में श्रीमती प्रीति सिंह असि0 प्रो0 हिन्दी विभाग, पल्लवी पाण्डे असिस्टेंट प्रोफेसर हिन्दी विभाग रहीं। प्रतियोगिता में बी0ए0 प्रथम सेमेस्टर की छात्रा वैष्णवी दुबे ने प्रथम स्थान, प्रिया ने द्वितीय स्थान कुसुम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर पूर्व प्राचार्या प्रो0 शशि प्रभा तोमर, अंग्रेजी विभागाध्यक्षा प्रो0 सीमारानी जैन, डाॅ0 नम्रता प्रसाद, डाॅ0 ममता भारद्वाज, मोनिका, पिंकी, निधि जयसवाल, समृद्धि आदि उपस्थिति रही।