सीबीआई पूछताछ के बाद बोले सिसोदिया, घोटाले पर नही सीएम बनाने पर हुई चर्चा
1 min read

सीबीआई पूछताछ के बाद बोले सिसोदिया, घोटाले पर नही सीएम बनाने पर हुई चर्चा

 

आम आदमी पार्टी के सबसे मजबूत स्तभों में से एक एवं दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने सीबीआई पूछताछ के बाद चैकाने वाले खुलासे किये है। दिल्ली में कथित शराब घोटाला मामले में करीब 9 घंटे तक सीबीआई के तीखे सवालों का सामना करने के बाद दिल्ली के सिसोदिया जब मीडिया के सामने आए तो कई बड़ी बातें कही। मनीष सिसोदिया का दावा है कि उन्हें इस पूछताछ में दिल्ली का सीएम बनने का ऑफर दिया गया। सीबीआई दफ्तर से बाहर आने के बाद मनीष सिसोदिया मीडिया से रू-ब-रू हुए। मनीष सिसोदिया ने कहा,आज मैंने सीबीआई के दफ्तर में जाकर देखा। मैंने देखा कि घोटाले की तो कोई चर्चा तक नहीं है वहां।

यह सारा मामला फर्जी है। मैं जानता हूं कि यह मामला फर्जी है। जिस तरह से आज मैं सीबीआई दफ्तर में रहा मैं यह समझ गया कि वहां भी सारा मामला फर्जी है। आज मुझे यह समझ आया कि इन्होंने सीबीआई में केस किसी घोटाले की जांच के लिए नहीं कराया है बल्कि उन्होंने यह केस ऑपरेशन लोटस को कामयाब कराने के लिए किया है। यह बात मुझे आज 9 घंटे तक वहां रहने के बाद समझ आई कि भाजपा सीबीआई जैसी एजेंसी का इस्तेमाल कर रही है। आबकारी नीति पर बात हुई लेकिन वहां भी साइड में मुझपर दबाव बनाया गया कि आप आम आदमी पार्टी में क्यों हो? अब छोड़ दो। मैंने पूछा क्यों…तो उन्होंने कहा कि नहीं तो ये मुकदमा आप पर ऐसे ही चलते रहेंगे।

यहां से शेयर करें