नोएडा-ग्रेटर नोएडा में दिन निकलते ही बदमाशों पर टूटी पुलिस, एनकाउंटर में शातिर लुटेरे दबोचे

Noida Crime News: आज यानी बृहस्पतिवार को दिन निकलते है नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पुलिस बदमाशों पर कहर बनकर टूट पड़ी। इस क्रम में आज थाना फेस-2 पुलिस ने सेक्टर-81 के पास चेकिंग के दौरान शक होने पर बदमाशों को पकड़ना चाहा तो मुठभेड़ हो गई।
पुलिस ने बताया कि मोटर साइकिल पर सवार 2 व्यक्तियों को रूकने का इशारा किया गया। जिस पर मोटर साइकिल सवार व्यक्ति रूकने के बजाय मोटर साइकिल को तेजी से चलाते हुए ककराला ईदगाह की ओर भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त बाइक सवार बदमाशो का पीछा किया गया तो ईदगाह के पास बदमाश स्वयं को घिरता देखकर पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए कच्चे रास्ते पर भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को गोली लगने के कारण घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया जिसकी पहचान मुकेश पुत्र रामस्वरूप उर्फ हरस्वरूप ग्राम मांठ मूला, थाना मांठ जनपद मथुरा मूल पता ग्राम मीरपुर दहोड़ा, थाना पिसावा, जनपद अलीगढ़ ⁠उम्र 39 वर्ष के रूप में हुयी है।
घायल बदमाश से तमंचा मिला
घायल बदमाश के पास से 1 अवैध तमंचा .315 बोर मय नाल में फंसा 01 खोखा कारतूस व 1 जिन्दा कारतूस व चोरी की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल जो कि थाना सेक्टर-49, नोएडा से गई थी, बरामद हुई है। दूसरे बदमाश पीतम पुत्र राजपाल निवासी ग्राम धन्तरी थाना चांदहट जिला पलवल हरियाणा उम्र 24 वर्ष को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से एक अवैध चाकू बरामद किया गया है। घायल बदमाश को अस्पताल भिजवाया गया है।

ईकोटेक पुलिस ने बाइक सवारों को रोकना चाहा तो नही रुकने पर चलीं गोलियां
वहीं, आज थाना ईकोटेक-3 पुलिस द्वारा लखनावली की तरफ जाने वाले रास्ते पर चेकिंग की जा रही थी, तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति आते दिखाई दिये। जिन्हे पुलिस टीम द्वारा रूकने का इशारा किया गया तो दोनो युवक मोटरसाइकिल को तेजी से चलाते हुए सुत्याना की तरफ भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर खुद को घिरता हुआ देखकर मोटरसाइकिल सवार द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जिसकी पहचान विवेक पुत्र तारकेश्वर निवासी ग्राम फरका, थाना सबोर, भागलपुर, बिहार वर्तमान पता ग्राम कुलेसरा, थाना ईकोटेक-3, गौतमबुद्धनगर के रूप में हुयी है। दूसरा बदमाश मौके का फायदा उठाकर झाडियों की तरफ भाग गया जिसकी तलाश हेतु कांबिंग जारी है। घायल बदमाश के कब्जे से घर से चोरी किये चांदी का सामान 01 चैन, 01 जोडी पायल, 01 जोडी मेहंदी छल्ला सफेद धातु, 01 नाक का फूल (पीली धातु), 4000 रुपये नकद, घटना में प्रयुक्त एक स्पलेण्डर मोटरसाइकिल व 01 अवैध तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस व 01 खोखा कारतूस बरामद हुए। जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि इनके द्वारा ग्राम हल्दौनी में स्थित एक बन्द मकान मे चोरी कर ली गयी थी, जिसमे ज्वैलरी व रुपये चोरी हुए थे। इस सम्बन्ध में थाना इकोटेक तृतीय मुकदमा दर्ज है।

 

यह भी पढ़ें: एसीईओ को गांवों में गंदगी मिलने पर ठेकेदार पर ठोंका 50 हजार का जुर्माना

यहां से शेयर करें