सिक्किम के लोगों से बोलें पीमए मोदी, पहलगाम में आतंकी हमला नहीं मानवता पर हमला

Prime Minister Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार अलग अलग राज्यों का दौरा कर रहे है। आज यानी गुरूवार को खराब मौसम के कारण पीएम मोदी को अपना सिक्किम दौरा रद्द करना पड़ा। पीएम मोदी सिक्किम के राज्यत्व की 50वीं वर्षगांठ के समारोह के लिए गंगटोक नहीं जा पाए।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सिक्किम वासियों से रू-ब-रू
पीएम मोदी ने बागडोगरा से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सिक्किम के लोगों को संबोधित किया। सिक्किम की जनता को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम आंतकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर का काफी देर तक जिक्र किया। दरअसल, पीएम मोदी सिक्किम के 50 साल पूरे होने पर वहां की पर्यटन विविधता की तारीफ कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने पहलगाम का जिक्र किया। उन्होंने कहा, श्सिक्किम के आप सभी लोग पर्यटन की ताकत को भलीभांति जानते हैं, समझते हैं। पर्यटन सिर्फ मनोरंजन नहीं है, ये विविधता का जश्न है, लेकिन आतंकियों में जो कुछ पहलगाम में किया। वो सिर्फ भारतीयों पर हमला नहीं था। वो मानवता की आत्मा पर हमला था, भाईचारे की भावना पर हमला था।

पीएम मोदी ने कहा, आतंकियों ने हमारे अनेक परिवारों की खुशियों को छीन लिया। उन्होंने हम भारतीयों को बांटने की भी साजिश रची। आज पूरी दुनिया देख रही है कि भारत आज पहले से कहीं ज्यादा एकजुट है। हमने एकजुट होकर आतंकियों और उनके आकाओं को साफ संदेश दिया। हमने आतंकियों को श्ऑपरेशन सिंदूरश् से करारा जवाब दिया। उन्होंने का कि आतंकी अड्डे तबाह होने से बौखलाकर पाकिस्तान ने हमारे नागरिकों और सैनिकों पर हमले की कोशिश की, लेकिन उसमें भी पाकिस्तान की पोल ही खुल गई। हमने उनके कई एयरबेस तबाह करके दिखा दिया कि भारत कब क्या कर सकता है। कितनी तेजी से कर सकता है, कितना सटीक कर सकता है।

यह भी पढ़ें: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में दिन निकलते ही बदमाशों पर टूटी पुलिस, एनकाउंटर में शातिर लुटेरे दबोचे

यहां से शेयर करें