Noida Authority। नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ संजय खत्री ने जन स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ कई सेक्टरों एवं गांवों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम हरौला के नाले की सफाई सहित कई दिशा निर्देश दिए। साथ ही एक ठेकेदार पर गंदगी मिलने पर पर 50 हजार का जुर्माना भी ठोंका।
टीम के साथ निकले थे एसीईओ खत्री
एसीईओ संजय खत्री टीम के साथ बुधवार को सर्वप्रथम हरौला के नाले के निरीक्षण के लिए पहुंचे, जहां गंदगी पाकर उन्होंने नाले की सफाई व्यवस्था कराने के दिशा निर्देश दिए। इसके बाद उनका काफिला सेक्टर 37, 133 एवं 135 में नाले के निरीक्षण के लिए पहुंचा। इस दौरान नाले के ऊपर लूज स्लिप द्वारा ढके गए थे। उन्हें हटाकर वहां भी सफाई व्यवस्था के निर्देश दिए गए।
इसके अलावा सेक्टर 125 एवं 126 में तथा ग्राम रायपुर एवं बख्तावरपुर के पास मुख्य सड़क सर्विस रोड पर काफी गंदगी मिलने के चलते उक्त ठेकेदार पर 50 हजार का जुर्माना लगाया। इसके अलावा एसीईओ का काफिला सेक्टर 135 गौशाला का निरीक्षण करने पहुंचा, वहां पाइपलाइन डालने तथा प्रेशर पंप लगाकर धुलाई करने के निर्देश दिए। साथी गौशाला में जो टीन सेड टूटे हुए हैं उनकी मरम्मत के भी निर्देश दिए। इस दौरान उनके साथ महाप्रबंधक जन स्वास्थ्य एसपी सिंह, जन स्वास्थ्य अधिकारी इंदु प्रकाश सिंह ,परियोजना अभियंता गौरव बंसल, आरके शर्मा आदि मौजूद थे।