ये ऐसा नटवारलाल जिसने लोगों के खून-पसीने की कमाई फ्लैट देने के नाम पर हड़पी और पुलिस को दिया गच्चा, अब आया काबू में..

Noida Me Flat Scam। फर्जी दस्तावेज तैयार कर फ्लैट की रजिस्ट्री करने वाले एक आरोपी को थाना सेक्टर-63 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी पिछले चार सालों से वांछित था। इस पर 50 हजार का इनाम घोषित था। आरोपी की पहचान प्रकाश झा निवासी एकता अपार्टमेंट मुंडका है। आरोपी बीकाम किया हुआ है। पुलिस ने इसे सेक्टर-62 गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया।

129 फ्लैट की कराई थी फर्जी रजिस्ट्री
डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना सेक्टर-63 के थाना प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह, लोकल इंटेलिजेंस और मुखबिर की सटीक जानकारी के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया। ये चार साल से फरार था और लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था। डीसीपी ने बताया कि आरोपी प्रकाश झा कंपनी एससीसी बिल्डर प्रालि एच-69 सेक्टर-63 नोएडा में साल-2011 से एक्जीक्यूटिव के पद पर कार्य कर रहा था। कंपनी आवासीय फ्लैटों का निर्माण कर विक्रय करती है।
प्रकाश कंपनी द्वारा अपने अन्य साथी नवनीत कौर पत्नी गगनद्वीप सिंह, गौरव शर्मा पुत्र गगन बघाई और विशाल कटियार पुत्र राकेश कटियार के साथ मिलकर कंपनी के फर्जी एवं कूट रचित दस्तावेज (बीओआर) तैयार कर फ्लैट खरीदारों के नाम पंजीकृत विक्रय विलेख बिना एसओपी का पालन किये व बिना किसी अधिकार के निष्पादित किए। ये काम 2013 से लेकर 2021 तक किया। इस दौरान इसने कंपनी अपने खाते में करीब 12 करोड़ रुपए एकत्रति किए।

बिना एनओसी दिए हुआ फरार
गबन सामने आने पर साथियों के साथ कंपनी को बिना नोटिस दिये और बिना एनओसी लिए छोडकर भाग गया। अपना मोबाइल फोन भी बंद कर लिया था। यही नहीं प्रकाश ने अपने साथियो के साथ मिलकर उक्त कंपनी को ब्लैकमेल करने की नियत से गोपनीय जानकारी भी अन्य जगह मेल की गई। इस संबंध में 10 अगस्त 2021 को कंपनी के निदेशक एससीसी बिल्डर प्रालि के प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना फेस-3 नोएडा पर मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में पुलिस ने नवनीत कौर, गौरव शर्मा और विशाल कटियार को पहले ही जेल भेज दिया था।

दिल्ली में भी दर्ज है धोखाधड़ी के मामले
बता दें कि आरोपी प्रकाश के नाम दिल्ली के रजौरी गार्डन में भी इसी तरह का मुकदमा दर्ज है। दिल्ली पुलिस से संपर्क किया जा रहा है। वहां से जानकारी जुटाई जा रही है। ये बिल्डर कंपनी के निदेशक के नाम का फर्जी साइन कर बीओआर दस्तावेज बनाता था।

 

यह भी पढ़ें: पीट पीटकर युवक की हत्या, मामला दर्ज, इसलिए हुई थी मारपीट

यहां से शेयर करें