युवक-युवती ने खाया जहर, इलाज के दौरान दोनों की मौत

meerut news हस्तिनापुर थाना के राठोरा खुर्द गांव में युवक-युवती ने जहर खा लिया, युवक की मौत के दूसरे दिन युवती ने भी दम तोड़ दिया। दोनों ने शुक्रवार को एक साथ जहर खाया था। जहर खाते वक्त कहा था कि जालिम जमाने में हम साथ जी नहीं सकते… चल साथ मर जाते हैं। दोनों ने इसी वादे के साथ दम तोड़ दिया। वारदात हस्तिनापुर थाना के राठोरा खुर्द गांव की है।
राठोरा खुर्द गांव में डेयरी संचालक सचिन कुमार (30) उसके 2 बच्चे हैं। सचिन का अपनी ही बिरादरी की गांव की एक युवती से दोस्ती थी।
शुक्रवार को सचिन ने बहाने से युवती को अपनी डेयरी पर बुलाया। इसके बाद दोनों ने डेयरी पर बैठकर ही जहर खा लिया। आसपास के लोगों ने जब दोनों की हालत बिगड़ती देखी तो उनके घरवालों को बताया। इसके बाद दोनों के परिजन युवक-युवती को अस्पताल ले गए।
सचिन ने शनिवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घरवालों ने देर रात उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया। वहीं, मेडिकल अस्पताल में युवती की हालत भी गंभीर थी। रविवार दोपहर को युवती की भी मौत हो गई।
सचिन ने पत्नी से मांगी थी माफी
मामा ने बताया, सचिन फोन कर भांजी पर मिलने के लिए दबाव बनाता था। दो दिन पहले सचिन की पत्नी भी आई थी। गलती की माफी मांगी थी। इस बीच पता नहीं ऐसा क्या हुआ कि दोनों ने जहर खा लिया।
ये कहना है एसपी देहात का
एसपी देहात डॉ. राकेश कुमार मिश्रा ने बताया, युवक-युवती के जहर खाने की सूचना पुलिस को अस्पताल और मेडिकल कॉलेज की तरफ से मिली थी। पुलिस ने युवती के बयान भी दर्ज किए थे। दोनों के मिलने पर परिवार ने पाबंदी लगा दी थी। इसी के चलते दोनों ने जहर खाया था।

meerut news

यहां से शेयर करें