Meerut News: बिल्ला ढूढने वाले को मिलेगा 2100 का ईनाम
1 min read

Meerut News: बिल्ला ढूढने वाले को मिलेगा 2100 का ईनाम

Meerut News:  जरा सोचिए कि जब कोई व्यक्ति का पालतू जानवर खो जाए और वह उससे ढूढने के लिए ईनाम घोषित कर दे। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो अपने पालतू जानवर से कितना प्यार करता होगा। दरअसल मेरठ में एक महिला प्रिंसिपल का पालतू बिल्ला 48 घंटे से लापता हो गया है। प्रिंसिपल ने बिल्ले को खोजने के लिए सोशल मीडिया पर गुहार लगाई है। महिला प्रिंसिपल ने फेसबुक पर पोस्ट कर लिखा- ये बिल्ला सन सिटी रुड़की मेरठ से कल रात से लापता है। अगर किसी ने इसको देखा तो वह 9412207446 पर सूचना दे। साथ ही उन्होंने सूचना देने वाले को 2100 रुपए का इनाम देने की घोषणा कर दी है।

यह भी पढ़े: Noida News: फ्लॉप हो रही फ्लैट योजना की तिथि 21 तक फिर बढाई

Meerut News: डॉ. नीरा तोमर शहर के मल्हू सिंह आर्य कन्या इंटर कॉलेज मटौर दौराला में प्रिंसिपल हैं। शिक्षिका, सरकारी स्कूल की प्रिंसिपल होने के साथ डॉ.नीरा एक समाज सेविका हैं। कई संस्थाओं से उन्हें सम्मानित किया जा चुका हर घर के ब्ब्ज्ट भी चेक करवाए।नीरा तोमर ने बताया,ष्11 महीने पहले ये बिल्ला उन्हें उनके स्कूल में मिला था। तब बिल्ला एक नवजात था। जिसे उसकी मां छोड़कर चली गई थी। बिल्ला स्कूल की नाली में फंसा चीख रहा था। तब उन्होंने उस बच्चे को नाली से निकालकर बचाया। पहले कुछ दिन उसकी मां का इंतजार किया मां आए बच्चा ले जाए। जब मां बच्चा लेने नहीं आई तो डॉ. नीरा ही उस बिल्ले की मां बन गई। प्रिसिंपल डॉ. नीरा ने बताया कि मैंने इसका नाम बिल्लो रखा था। मुझे लगा ये फीमेल कैट है। मैं इसका जेंडर आईडेंटिफाई नहीं कर पाई थी। लेकिन जब इसको वैक्सीनेशन के लिए वेटनरी डॉक्टर के पास लेकर गई तो उन्होंने बताया कि ये मेल केट है। फिर मैंने इसका नाम बिल्ला रखा। ये कहीं खो न जाए। इसलिए इसके गले में ब्लू कलर की घंटी भी बांध दी।

यहां से शेयर करें