YEIDA City Board Meeting : नोएडा और ग्रेटर नोएडा को बसते हुए लाखों लोगों ने देखा है, लेकिन प्राधिकरणों ने क्या क्या चूक की इसको लेकर यमुना प्राधिकरण बेहद संजीदा हैं। दोनों प्राधिकरणों की कमियों से सीखकर यमुना प्राधिकरण अपनी उन कमियों को दुरुस्त कर रहा है। प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह को नोएडा में रहकर काम करने का काफी अच्छा अनुभव है, इसीलिए वे अपनी बोर्ड बैठक में इन सभी प्रस्तावों को ले जाते हैं जिनको लेकर नोएडा और ग्रेटर नोएडा में काफी अस्पष्टता रही और भ्रष्टाचार के लिए लूप्होल छोड़े गए है। इससे आमजन को भी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। मगर यमुना प्राधिकरण एरिये में दिक्कतें काफी कम हो जाएंगी।
85 वीं बोर्ड बैठक में 54 प्रस्ताव पर चर्चा
यमुना प्राधिकरण की 85 वीं बोर्ड बैठक में 54 प्रस्ताव चर्चा के लिए रखे गए थे, लेकिन किसानों से संबंधित लीजबैक, शिफ्टिंग के प्रस्तावों पर सैद्धांतिक सहमति देते हुए 27 जून को होने वाली बोर्ड बैठक का इंतजार करना होगा। प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास एवं यमुना प्राधिकरण के चेयरमैन आलोक कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में आवंटियों को दंडात्मक ब्याज से राहत देते हुए एक मुश्त समाधान योजना एक जुलाई से निकालने पर भी अपनी सहमति दे दी है। लेकिन इसका फायदा ग्रुप हाउसिंग को छोड़कर अन्य सभी श्रेणी के आवंटियों को में सेक्टर 22 एफ में पीपीपी माडल पर गोल्फ कोर्स विकसित करने का निर्णय लिया गया। सेक्टर में 700 एकड़ जमीन उपलब्ध है।
सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि रिक्रिएशनल श्रेणी में यीडा पहली बार सुविधाएं विकसित करने जा रहा है। गोल्फ कोर्स को आक्सफोर्ड गोल्फ कोर्स की तर्ज पर विकसित किया जाएगा।जमीन प्राधिकरण की होगी। दिल्ली हाट की तर्ज पर यमुना हाट विकसित की जाएगी। इसमें लोगों को खरीदारी के साथ साथ विभिन्न राज्यों के व्यंजनों का स्वाद लेने, सैर सपाटा कर सकेंगे। इसे सेक्टर 23 बी में विकसित किया जाएगा।
सीईओ ने बताया कि 500 एकड़ में यमुना हाट के अलावा जिमखाना भी बनाया जाएगा। बोर्ड ने भविष्य में रिक्रिएशनल श्रेणी में ओलिंपिक विलेज, थीम पार्क, एविएशन म्यूजियम, किंग्डम आफ ड्रीम, बर्ड एंड बटर फ्लाइ पार्क के विकास को भी सैद्धांतिक सहमति दे दी है।
ओटीएस से 11872 आवंटियों को मिलेगी राहत
बता दें कि यमुना बोर्ड बैठक ने दंडात्मक ब्याज से राहत देने के लिए एक जुलाई से दो माह के लिए एक मुश्त समाधान योजना लाने पर अपनी स्वीकृति दे दी। इसका लाभ ग्रुप हाउसिंग को छोड़कर अन्य सभी श्रेणी को मिलेगा। दरअसल, 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजा राशि का भुगतान न करने के कारण आवंटियों पर ब्याज की रकम काफी अधिक हो चुकी है। योजना से आवंटियों पर 4948 करोड़ ब्याज का बोझ कम होगा। मूल ब्याज के साथ आवंटी बकाया रकम का भुगतान कर सकेंगे।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर थाने के लिए बढ़ा एफएआर
प्राधिकरण ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर थाने के लिए नियमों को शिथिल करते हुए कवरेज एरिया व एफएआर बढ़ा दिया है। एक हजार वर्गमीटर में बनने वाले थाने में स्टाफ की जरूरत को पूरा करने के लिए 1.5 की जगह 2.5 एफएआर व तीस प्रतिशत के बजाए 60 प्रतिशत ग्राउंड कवरेज मिलेगा। यह छूट केवल एयरपोर्ट के थाने के लिए ही मान्य की गई है। इसके अलावा कई अहम प्रस्तावों को भी हरी झंडी दी गई है।
तीस बिस्तर के अस्पतालों पर नियंत्रण से होगा आमजन को फायदा
यमुना सिटी में लोगों को सस्ते उपचार के लिए तीस बिस्तर के अस्पताल बनाए जाएंगे। इसके लिए रियायती दरों पर प्राधिकरण जमीन देगा। हेल्थ एंड वेलफेयर सेंटर के लिए 14 भूखंडों की योजना जाएगा। इनके संचालन का नियंत्रण एसीईओ की अध्यक्षता में गठित समिति के जरिये प्राधिकरण के पास होगा। इलाज, दवा में छूट मिलेगी।
बोर्ड बैठक में ये अफसर रहे मौजूद
बोर्ड बैठक में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ सुनील कुमार, यीडा एसीईओ नगेंद्र प्रताप, कपिल सिंह, एडीएम एलए बच्चू सिंह, ओएसडी शैलेंद्र भाटिया, शैलेंद्र सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।