क्या ज़माना आ गया है 12 वर्ष का बच्चा 15 वर्ष की किशोरी को लेकर हुआ फरार, पुलिस ने किया बरामद

Noida News: लगातार सामाजिक परिवेश बदलता जा रहा है। जिसके चलते बच्चों के दिल और दिमाग लगातार बदल रहे हैं। दूसरा बदलने का सबसे बड़ा कारण है मोबाइल और उसके साथ सोशल मीडिया साइड्स। जिसके चलते बच्चे लगातार दिशाहीन हो रहे हैं। ऐसा ही मामला सामने आया है नोएडा के थाना सेक्टर 58 क्षेत्र से, जहाँ एक 12 वर्ष का बच्चा 15 वर्ष की किशोरी को लेकर भाग गया। पड़ोस में रहने वाले 12 वर्षीय बच्चे से 15 वर्षीय किशोरी को प्रेम हो गया।
बताया जा रहा है कि परिजनों ने सख्ती की तो किशोरी बच्चे को अपने साथ लेकर घर से भाग गई। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ने दोनों को बरामद कर लिया है। दोनों को पुलिस चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के सामने प्रस्तुत कर परिजनों को सौंप दिया।

भाभी उसे डांटती थी इसलिए भागे

थाना सेक्टर 58 पुलिस के मुताबिक बिशनपुर गांव में रहने वाले एक व्यक्ति ने कुछ दिन पूर्व पुलिस को सूचना दी थी कि उनकी 15 वर्षीय बेटी घर से लापता हो गई है। मामले की जांच कर रही पुलिस ने वीरवार को किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया है। जांच के दौरान पता चला कि किशोरी का अपने पड़ोस में रहने वाले 12 वर्षीय किशोर से प्रेम हो गया था। इस बात को लेकर किशोरी की भाभी उसे डांटती रहती थी। इसी वजह से किशोरी अपने साथ बच्चे को भी लेकर फरार हो गई। जिससे वह प्रेम करती थी। बरामदी के बाद पुलिस दोनों को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के सामने पेश किया। जहां उनके बयान दर्ज किए गए।

 

यह भी पढ़ें: Noida News: फुटओवर ब्रिज की लिफ्ट में फंस गए लोग, पुलिस ने पहुंच कर निकालें

यहां से शेयर करें