डीएम ने अफसरों की लगाई क्लास राजस्व वसूली में क्यों फिसड्डी साबित हो रहे गौतमबुद्ध नगर के ये अफसर

Greater Noida News । कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कर-करोत्तर, एंटी भू-माफिया, आईजीआरएस पोर्टल एवं मासिक स्टाफ की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में राजस्व वसूली बढ़ाने, अवैध खनन पर प्रभावी कार्रवाई एवं जन शिकायतों के त्वरित समाधान पर विशेष जोर दिया गया। डीएम ने सभी अफसरों की क्लास ली और पूछा की राजस्व वसूली क्यों नहीं हो पा रही है।
डीएम ने जीएसटी वसूली में तेजी, बकायेदारों की पहचान कर वसूली अभियान चलाने व लंबित आरसी मामलों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। नोएडा क्षेत्र में अवैध भूमि क्रय-विक्रय के मामलों में वाजिदपुर निवासी संजय सिंह चैहान को भू-माफिया घोषित करने का निर्णय भी लिया गया।
मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल, रेरा और श्रम विभाग की शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण समाधान व प्रमाणपत्रों के समयबद्ध निर्गमन पर भी जोर दिया गया। आगामी योग दिवस में सभी अधिकारियों की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने को कहा गया। बैठक में सीडीओ विद्यनाथ शुक्ल, एडीएम मंगलेश दुबे, सीएमओ डॉ. नरेंद्र कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें: क्या ज़माना आ गया है 12 वर्ष का बच्चा 15 वर्ष की किशोरी को लेकर हुआ फरार, पुलिस ने किया बरामद

यहां से शेयर करें