DM Noida ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में जांची EVM की सुरक्षा और व्यवस्थाएं

Greater Noida:जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर, सूरजपुर ग्रेटर नोएडा में स्थित ईवीएम व वीवीपैट वेयरहाउस का त्रैमासिक निरीक्षण किया। इस दौरान सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण भी मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने प्रतिनिधियों की मौजूदगी में वेयरहाउस के सील बंद ताले खोलवाए और ईवीएम तथा वीवीपैट मशीनों के रख-रखाव की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली, कंट्रोल रूम, और कक्षवार विद्युत आपूर्ति व्यवस्था की भी विस्तार से जांच की।
डीएम वर्मा ने खिड़कियों, रोशनदानों और अन्य सुरक्षा पहलुओं का निरीक्षण करते हुए मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सभी सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए। निरीक्षण के उपरांत जिलाधिकारी ने वेयरहाउस की व्यवस्थाओं को संतोषजनक बताया और संबंधित विभागों को सतत निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अतुल कुमार सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

यहां से शेयर करें