सब रजिस्टार ऑफिस का स्थान बदलने की सूचना से वकीलों में मची हलचल, अब हड़ताल शुरू

Greater Noida । ग्रेनो सब रजिस्ट्रार कार्यालय सदर जिला गौतमबुद्धनगर का स्थान बदलने कर कलक्ट्रेट जिलाधिकारी कार्यालय के पास स्थापित होने की सूचना से वकीलों में हलचल मच गई है। वकीलों की कार्यकारिणी इसका घोर विरोध करती हैं, जिसके कारण अधिवक्ता व दस्तावेज लेखक ने अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने का प्रस्ताव पारित किया हैं। ग्रेटर नोएडा सब रजिस्टार बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश नागर व महासचिव महेश भाटी ने बताया कि उन्हें सूत्रों से पता चला है की सब रजिस्टार सदर आॅफिस सेक्टर गामा टू से हटाकर कलेक्ट्रेट आॅफिस के आसपास स्थानांतरित हो रहा है जिसका उन्होंने अनिश्चितकाल हड़ताल का ऐलान कर विरोध दर्ज कराया है।

विरोध में एडवोकेट्स व डीड राइटर्स
सब रजिस्टार बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश नागर के साथ सभी बार के एडवोकेट्स व डीड राइटर्स ने भी इस बात का विरोध जताया है। उन्होंने कहा कि अगर सब रजिस्टार आॅफिस कलेक्ट्रेट के पास चला गया तो वहां पर वाहन पार्किंग की सबसे बड़ी समस्या पहले से ही है और सब रजिस्टार आॅफिस जाने के बाद तो यह भयंकर रूप ले लेगी उनका कहना है अगर सब रजिस्टार आॅफिस यहां से स्थानांतरित हुआ तो वह जब तक हड़ताल करते रहेंगे जब तक इस फैसले पर उत्तर प्रदेश सरकार कोई संज्ञान नहीं ले लेती है उन्होंने अनिश्चितकाल हड़ताल का ऐलान कर दिया है।

 

यह भी पढ़ें: Corona: नोएडा में कोरोना का फिर से असर, 24 घंटे में सामने आए 45 नए मरीज; एक्टिव केस 100 पार

यहां से शेयर करें