खतौली से विधायक मदन भैया ने एडवांस टेक्नोलॉजी के फायर प्रोडक्ट्स किये लांच

ग्रेटर नोएडा । राष्ट्रीय लोकदल पार्टी के खतौली विधानसभा से विधायक मदन भैया ने जे.के. डिफेंस फायर प्राइवेट लिमिटेड प्लॉट नंबर 281 उद्योग केंद्र 2 ईकोटेक 3 निकट पुलिस लाइन सूरजपुर ग्रेटर नोएडा में पहुंचकर जे के. डिफेंस फायर कंपनी के एडवांस टेक्नोलॉजी के नए फायर प्रोडक्ट्स सैनिक फायर का उद्घाटन किया।
इस मौके पर विधायक मदन भैया ने कहा कि देश के अंदर जितनी भी कमर्शियल रेजिडेंशियल सोसाइटी व बिल्डिंग बन रही हैं उन सभी में फायर सुरक्षा की जरूरी आवश्यकता है फायर सुरक्षा होने से आग के कारण होने वाली बड़ी से बड़ी घटनाओं पर काबू पाया जा सकता है इसी वजह से फायर सुरक्षा महत्वपूर्ण है।
इस अवसर पर कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर कर्मवीर सिंह मंडार व ओमवीर सिंह मंडार एडवोकेट (सुप्रीम कोर्ट) एवं कंपनी के सीईओ कृष्णा मंडार, विनोद कसाना, विक्रम खारी, कर्मवीर सिंह ब्लाक प्रमुख, सुमित मावी, नवनीत मावी आदि लोग उपस्थित रहे।

 

यह भी पढ़ें: सब रजिस्टार ऑफिस का स्थान बदलने की सूचना से वकीलों में मची हलचल, अब हड़ताल शुरू

यहां से शेयर करें