Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-1 थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक बड़ा हादसा सामने आया, जहां निर्माणाधीन फैक्ट्री की दीवार ढहने से तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में एक दंपती भी शामिल है। हादसा उस वक्त हुआ जब बारिश के बाद कमजोर हो चुकी मिट्टी के बावजूद पाइलिंग का काम शुरू कर दिया गया था।
Greater Noida:
कैसे हुआ हादसा?
ईकोटेक-1 क्षेत्र स्थित आसरा प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में पिछले कुछ महीनों से बेसमेंट का निर्माण कार्य चल रहा था। कुछ दिन पहले हुई बारिश के कारण मिट्टी कमजोर हो चुकी थी, जिससे दीवार के नीचे की जमीन खिसक गई थी। इसके बावजूद ठेकेदार ने गुरुवार को दोबारा पाइलिंग का कार्य शुरू करवा दिया।
शाम करीब साढ़े चार बजे अचानक निर्माणाधीन चारदीवारी का एक बड़ा हिस्सा काम में लगे मजदूरों पर गिर गया। इस हादसे से मौके पर हड़कंप मच गया।
मौत और घायल कौन हैं?
हादसे में महोबा जिले के सिरसी गांव निवासी 32 वर्षीय अनीता, मकरबई की 34 वर्षीय मालती, और 40 वर्षीय पुष्पेंद्र की मौत हो गई। पुष्पेंद्र और मालती पति-पत्नी थे।
घायलों की पहचान महोबा के श्रीनगर गांव ननोरा निवासी धीरेन्द्र और बुलंदशहर के ककोड़ निवासी 35 वर्षीय उमेश के रूप में हुई है। दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
पुलिस की कार्रवाई
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकाल कर ग्रीन सिटी अस्पताल (सेक्टर डेल्टा-1) में भर्ती कराया गया। अस्पताल पहुंचने पर तीनों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
क्यों हुआ हादसा? किसकी जिम्मेदारी?
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, बारिश के चलते निर्माण कार्य चार दिन पहले बंद कर दिया गया था, लेकिन सुरक्षा जांच के बगैर ही कार्य दोबारा शुरू करवा दिया गया। शुरुआती जांच से साफ है कि ठेकेदार ने लापरवाही बरती, जिससे यह बड़ा हादसा हुआ।
क्या बोले अधिकारी?
पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं। दोषियों पर कार्रवाई की बात कही जा रही है। इस हादसे ने मजदूरों की सुरक्षा को लेकर फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।