साकेत कोर्ट की हवालात में खूनी संघर्ष, दो कैदियों ने एक को रंजिश में उतारा मौत के घाट, सुरक्षा पर सवाल

नई दिल्ली । दिल्ली के साकेत कोर्ट में गुरुवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब कोर्ट के अंदर ही दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस झड़प में अमन नामक एक कैदी की बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना के वक्त कोर्ट परिसर में मौजूद लोग दहशत में आ गए और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं।
जानकारी के अनुसार, तिहाड़ जेल के नंबर-8 से पेशी के लिए तीन कैदियों को साकेत कोर्ट लाया गया था। तीनों को कोर्ट लॉकअप में रखा गया था। इनमें से दो कैदी एक गुट से थे जबकि अमन प्रतिद्वंदी गुट से था। पुराने विवाद के चलते लॉकअप के अंदर ही दोनों गुटों के बीच झड़प शुरू हो गई। इसी दौरान दो कैदियों ने अमन पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत अमन को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है। दोनों आरोपित कैदियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार, जेल के अंदर से ही दोनों गुटों के बीच दुश्मनी चली आ रही थी।

 

यह भी पढ़े : Greater Noida: फैक्ट्री की दीवार गिरने से पति-पत्नी समेत तीन की मौत, दो गंभीर घायल

यहां से शेयर करें