यूपी के ऐसे विधायक जो खुद उद्घाटन नहीं बल्कि बच्चों-महिलाओं से कराते हैं

आमतौर पर हमारे जनप्रतिनिधि और ब्यूरोक्रेसी के लोग किसी भी प्रोजेक्ट का उद्घाटन करने में अपनी शान समझते ह,ैं और उद्घाटन का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल भी करते हैं। इतना ही नहीं भाषण देना अभी इनको बेहद अच्छा लगता है, लेकिन उत्तर प्रदेश में एक ऐसे विधायक हैं जो किसी भी प्रोजेक्ट किसी भी विकास कार्य या किसी का भी उद्घाटन स्वयं ना करके बल्कि बच्चों या महिलाओं से ही कराते हैं। यह विधायक है जेवर विधानसभा क्षेत्र के धीरेंद्र सिंह।

यह भी पढ़े: Noida:अतिक्रमण हटाने गए प्राधिकरण के दस्ते पर खोलता हुआ तेल डाला

जो पिछले 6 सालों से लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य कराने के लिए तत्पर रहते हैं। जब इनके उद्घाटन कराने की बारी आती है, तो उस वक्त खुद बैकफुट पर जाकर बच्चों से या महिलाओं से ही उद्घाटन कराते हैं। अब तक दर्जनों परियोजनाओं का उनके क्षेत्र में उद्घाटन हुआ ह,ै लेकिन ज्यादातर उद्घाटन उन्होंने बच्चों से या महिलाओं से ही कराया है। विधायक धीरेंद्र सिंह कहते हैं कि जनता के लिए हो रहे काम को यदि जनता के हाथ से ही शुरु कराया जाए, तो बेहद अच्छा रहता है। हम लोग जनसेवक हैं, इसलिए हमें कोशिश करनी चाहिए कि जनता की सहूलियत के लिए वह सभी परियोजनाओं को शुरू कराया जाए जो उन्हें लाभ दें।

यह भी पढ़े : Delhi:सुप्रीम कोर्ट में दो नए जजों ने ली शपथ

 

अलग-अलग गांव में खरंजे बनने का मामला हो या नाली के साथ-साथ डिस्पेंसरी समुदायिक केंद्र पंचायत घर सभी के उद्घाटन वह अनोखे ढंग से ही कराते हैं। खुद पीछे खड़े रहते हैं और बच्चों के हाथ में फीता काटने के लिए कह दे देते हैं। अब तो लोग भी समझ गए हैं कि यदि विधायक जी को उद्घाटन के लिए बुलाया है, तो वहां मौजूद बच्चों या महिलाओं से ही उद्घाटन कराया जाए। इससे एक सौहार्दपूर्ण माहौल का संदेश तो जाता ही है साथ ही उन बच्चों या महिलाओं को भी गर्व महसूस होता है। परियोजनाओं का उद्घाटन अपनों यानी क्षेत्र की जनता से करते हैं।ं

यहां से शेयर करें
Previous post Noida:अतिक्रमण हटाने गए प्राधिकरण के दस्ते पर खोलता हुआ तेल डाला
Next post तेजतर्रार आईएएस अफसर मोनिका रानी का तबादला, बनी डीएम बहराइच