Road Accident : कानपुर में रोडवेज बस ने तीन छात्रों को कुचला, तीनों की दर्दनाक मौत
1 min read

Road Accident : कानपुर में रोडवेज बस ने तीन छात्रों को कुचला, तीनों की दर्दनाक मौत

Road Accident :कानपुर के घाटमपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने साइकिल सवार 3 दोस्तों को कुचल दिया जिसे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। ये तीनों पॉलिटेक्निक छात्र थे। कुछ और छात्र भी बस की चपेट में आए हैं, उन्हें सड़क किनारे पानी से भरे गड्‌ढे में ढूंढा जा रहा है। वहीं, हादसे के बाद बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी। पुलिस और राहत सेवा मौके पर मौजूद है।

Road Accident :

पॉलीटेक्निक के छात्र थे तीनों
कानपुर से हमीरपुर की ओर जा रही हमीरपुर डिपो की तेज रफ्तार बस ने पतारा कस्बे में स्टेशन रोड के सामने साइकिल सवार छात्रों को टक्कर मार दी। तीनों की पहचान घाटमपुर थाना क्षेत्र के कुंवरपुर निवासी दीपक तिवारी, अंकुश प्रजापति , मनीष कुमार सविता के रुप में हुई है। तीनों पॉलीटेक्निक के छात्र थे। राहगीरों ने घटना की सूचना फोनकर पुलिस को दी। घाटमपुर इंस्पेटर प्रदीप कुमार सिंह घटनास्थल पर सर्किल फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे पुलिस रोडवेज बस को किनारे करवाने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने पीएनसी की टीम को सूचना दी है।

Road Accident :

हाईवे पर स्कूल और कॉलेज (KANPUR BIG ACCIDENT)

हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने कानपुर सागर हाईवे पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि वहां आए दिन तेज रफ्तार वाहनों की टक्कर से ऐसे हादसे होते हैं। हाईवे पर स्कूल और कॉलेज हैं। इसके बावजूद यहां न जेब्रा क्रॉसिंग है और न ही ब्रेकर।

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। हादसे के समय बस कानपुर से हमीरपुर जा रही थी। कई घंटे की मशक्कत के बाद बस को क्रेन की मदद से गड्‌ढे से बाहर निकाल लिया गया है।

कॉलेज करीब 45 किलोमीटर दूर

तीनों छात्र भरूवा सुमेरपुर के पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ते थे। उनके घर से कॉलेज करीब 45 किलोमीटर दूर है। वह साइकिल से पतारा रेलवे स्टेशन जाते थे। वहां से ट्रेन पकड़ कर सुमेरपुर जाते थे। आज सुबह साइकिल से सवार होकर भी वह कॉलेज के निकले। अभी स्टेशन रोड पहुंचे ही थे कि तेज रफ्तार बस ने उन्हें कुचल दिया। KANPUR NEWS

तीनों छात्रों की पहचान घाटमपुर थाना के कुंवरपुर निवासी दीपक तिवारी, अंकुश प्रजापति, मनीष कुमार सविता के रूप में हुई है। वो 2 साइकिल पर सवार थे। जिस पुलिया के पास हादसा हुआ, उसके साइड में पानी भरा हुआ था। पुलिस को जानकारी मिली है कि हादसे के बाद कुछ छात्र उस गहरे पानी में भी गिरे हैं। इसके बाद घाटमपुर पुलिस ने बंबी में उतरकर खुद छात्रों की तलाश शुरू की है। हालांकि, अभी तक पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा है। पुलिस को यहां पर सिर्फ एक छत्र का बैग मिला है।

मृतक छात्र दीपक घर का इकलौता बेटा

घटनास्थल पर पहुंचे परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक छात्र दीपक घर का इकलौता बेटा था। पिता रिंकू उर्फ मुन्ना ने बताया की वह सुबह घर से कॉलेज जाने को निकला था। उन्हें क्या पता था, कि हादसा हो जाएगा। नहीं तो वह बेटे को आज कॉलेज नहीं भेजते। यह कहते हुए वह फूट-फूटकर रोने लगे।

Road Accident :

यहां से शेयर करें