Delhi News : हालांकि आईआईटी बॉम्बे 2025 में अपने सर्वश्रेष्ठ रैंक 118 से इस वर्ष 129वें स्थान पर पहुँच गया है, लेकिन अब भी वैश्विक स्तर पर शीर्ष 130 में बना हुआ है।भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), दिल्ली 2026 के लिए क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में सर्वश्रेष्ठ रैंक वाला भारतीय संस्थान बना है, जो 123वें स्थान पर पहुंच गया है, जबकि देश के रिकॉर्ड 54 विश्वविद्यालय और संस्थान इस प्रतिष्ठित सूची में अपनी जगह बनाने में सफल रहे हैं।
लंदन स्थित वैश्विक उच्च शिक्षा विश्लेषण फर्म क्वाक्वेरेली साइमंड्स द्वारा प्रतिवर्ष प्रकाशित होता है प्रतिष्ठित क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग, शैक्षणिक प्रतिष्ठा, संकाय-छात्र अनुपात, अनुसंधान प्रभाव, अंतर्राष्ट्रीय छात्र विविधता और स्नातक रोजगार क्षमता सहित विभिन्न प्रदर्शन संकेतकों को अपना आधार मान कर विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन करती है।
क्यूएस की सीईओ जेसिका टर्नर ने कहा, “भारत वैश्विक उच्च शिक्षा मानचित्र को पुनः लिख रहा है। क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग के इस संस्करण में किसी भी अन्य देश के इतने विश्वविद्यालय शामिल नहीं हुए हैं – यह एक ऐसी प्रणाली का स्पष्ट संकेत है जो तेजी और बड़े पैमाने पर विकसित हो रही है।”
“इस वर्ष की क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में भारत विश्वविद्यालयो की उल्लेखनीय प्रगति न केवल इसके अग्रणी संस्थानों की बढ़ती वैश्विक प्रतिष्ठा को दर्शाती है, बल्कि इसके उच्च शिक्षा परिदृश्य की बढ़ती व्यापकता और महत्वाकांक्षाओ को भी दर्शाती है। किसी भी अन्य देशों की तुलना में रैंकिंग में आठ नए विश्वविद्यालयों का जुड़ना एक उत्साहजनक प्रगति की तरफ़ संकेत है।
क्यूएस के क्षेत्रीय निदेशक (मध्य पूर्व, अफ्रीका और दक्षिण एशिया) अश्विन फर्नांडीस ने कहा, “बढ़ती वैश्विक भागीदारी, शोध में निवेश और रोजगारपरकता पर तीव्र ध्यान देने के कारण , भारतीय विश्वविद्यालय तेजी से विकसित हो रहे है ।ज्ञान अर्थव्यवस्था की अपेक्षाओं के साथ अधिक निकटता से जुड़ने लगे हैं।”
यह भी पढ़ें: Dadri News :एनटीपीसी में बालिका सशक्तिकरण अभियान का हुआ समापन