Bollywood News:सतीश कौशिक का हार्टअटैक से निधन

Bollywood News: बाॅलीवुड अभिनेता और डायरेक्टर सतीश कौशिक (Satish Kaushik dies) का बुधवार रात 1रू30 बजे दिल्ली में अचानक निधन हो गया। वे 66 साल के थे। सतीश कौशिक के भतीजे निशांत कौशिक ने बताया कि उनका निधन हार्ट अटैक से हुआ है। वे दिल्ली में एक फैमिली प्रोग्राम में शामिल होने आए थे। रात में उनकी तबीयत बिगड़ गई। परिवार उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां उन्हें डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

वहीं, इस मामले में दिल्ली पुलिस भी जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि सतीश के निधन की खबर अस्पताल से मिली थी। तबीयत बिगड़ने से अस्पताल तक पहुंचने के वक्त उनके साथ-साथ कौन था, उनके साथ क्या हुआ? इसकी जांच की जा रही है। कुछ लोगों से पूछताछ की जाएगी।

यह भी पढ़े:Noida News: होली के दिन स्टंट करना पड़ा मंहगा

Bollywood News: फिलहाल दिल्ली के दीनदयाल अस्पताल में शव का पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है। इसके बाद ही मौत की असल वजह का पता चल पाएगा। फिर उनके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए दिल्ली से मुंबई ले जाया जाएगा। आज दोपहर 3रू00 से 6रू00 के बीच वर्सोवा के श्मशान में उनका अंतिम संस्कार होगा। 7 मार्च को जावेद अख्तर की तरफ से जानकी कुटीर जुहू में आयोजित किये गए होली प्रोग्राम में सतीश कौशिक शामिल हुए थे। उन्होंने इस सेलिब्रेशन के फोटोज ट्वीट किए थे, जिसमें वे फिट नजर आए थे। उन्होंने लिखा था- ’जावेद अख्तर, शबाना आजमी, बाबा आजमी, तन्वी आजमी की तरफ से रखी गई पार्टी में रंगबिरंगी खुशनुमा होली का मजा उठाया। न्यूली वेड खूबसूरत कपल अली फजल और रिचा चड्ढा से मिला। सभी को होली की शुभकामनांए।

यहां से शेयर करें
Previous post Noida News: होली के दिन स्टंट करना पड़ा मंहगा
Next post Ghaziabad News:फिजिक्स का पेपर खराब हुआ तो छात्र ने लगाई छलांग