Noida News:आजकल रील बनाने के लिए स्टंट करना युवाओं का शौक बन रहा है। नोएडा के सेक्टर 15ए के सामने वाली सड़क पर होली के मौके पर स्टंट का एक फोटो सामने आया। इसमें दो लड़की कार की खिड़की के बाहर बैठकर स्टंट करती दिख रही यहां नोएडा के अधिकतर वीआईपी लोगों को आना-जाना रहता है।
यह भी पढ़े:Greater Noida:स्कूल शौचालय में गंदगी,अब लगा 10 हजार का जुर्माना
अब पुलिस ने कार की नंबर प्लेट के आधार पर 23 हजार 500 रुपए का चालान किया है। पुलिस कार नंबर से कार चालक और लड़कियों की पहचान करने में जुटी है। ये फोटो इस कार के पीछे चल रहे किसी व्यक्ति ने खींच कर पुलिस को टैग करके एक्शन लेने के लिए कहा है। इसके बाद पुलिस ने चालान किया।
Noida News: मालूम हो कि नोएडा में अक्सर इस तरह के वीडियो और फोटो वायरल होते है। होली पर ये पहला स्टंट का फोटो सामने आया है। होली पर नोएडा में 5000 से ज्यादा पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगी थी। इसके बाद भी नोएडा के पॉश इलाके में इस तरह का स्टंट किया गया।