सपा ने 3 विधायकों को दिखाया बाहर का रास्ता, भाजपा खोलेगी द्वार!

Uttar Pradesh Samajwadi Party News: यूपी में समाजवादी पार्टी ने अपने 3 विधायकों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिया है। अब पार्टी ने आधिकारिक बयान जारी किया है। सपा ने ये कार्रवाई उनकी जन विरोधी विचारधारा और पार्टी के मूल उद्देश्य से भटकने की वजह से की है। सपा ने अभय सिंह, राकेश प्रताप सिंह और मनोज कुमार पांडे को निष्कासित किया। चर्चाएं होने लगी है कि ये तीनों भाजपा में जा सकते है।
सपा ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि समाजवादी सौहार्दपूर्ण सकारात्मक विचारधारा की राजनीति के विपरीत साम्प्रदायिक विभाजनकारी नकारात्मकता व किसान, महिला, युवा, कारोबारी, नौकरीपेशा और पीडीए विरोधी विचारधारा का साथ देने के कारण, समाजवादी पार्टी जनहित में विधायकों को पार्टी से निष्कासित करती है।

https://x.com/samajwadiparty/status/1936999475631051120

 

सपा ने तीन बागी विधायक अभय सिंह, राकेश प्रताप सिंह और मनोज कुमार पांडे को पार्टी से निकाला है। उसने साफ कर दिया है कि जन विरोधी लोगों के लिए पार्टी में कोई जगह नहीं है। समाजवादी पार्टी की तरफ से यह भी कहा गया कि इन लोगों को हृदय परिवर्तन के लिए दी गई अनुग्रह-अवधि की समय-सीमा अब पूरी हो गई है, शेष की समय-सीमा अच्छे व्यवहार के कारण शेष है। समाजवादी पार्टी ने इन्हें भविष्य के लिए सहृदयपूर्ण शुभकामनाएं भी दी हैं।

यह भी पढ़ें: Noida News: राकेश द्विवेदी बने गौतमबुद्ध नगर के उप श्रमायुक्त

यहां से शेयर करें