Breaking News: पहली बार दिखी Jewar Airport की फोटो, रन-वे होने वाला है तैयार
1 min read

Breaking News: पहली बार दिखी Jewar Airport की फोटो, रन-वे होने वाला है तैयार

Jewar Airport: जेवर एयरपोर्ट यानी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) के निर्माण की प्रगति देखने के लिए मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा पहुंचे। इस दौरान पहली बार जेवर एयरपोर्ट के निर्माण की फोटो सामने आई। हालांकि इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी यहां दौरा करके गए थे। मगर उस वक्त भी फोटो रिलीज नहीं किए गए, मगर अब जो फोटो रिलीज किए गए हैं। उससे पता चलता है कि रन-वे बनाने का काम बहुत तेजी से चल रहा है। इतना ही नहीं यहां अलग-अलग ब्लॉक के लिए बनाई जा रही। बिल्डिंग तेजी से बन रही है। वही निहाल की यानी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड की 15 बोर्ड बैठक आज जेवर एयरपोर्ट साइट ऑफिस में संपन्न की गई।

यह भी पढ़े: Noida News: मुद्रा लोन दिलाने के नाम पर करते थे ठगी, जाने कैसे

नियाल की 15वी बोर्ड बैठक
Jewar Airport: नोएडा इंटरनैशनल एयरपोर्ट लिमिटेड की इस बोर्ड बैठक में नोएडा इंटरनैशनल ग्रीनफील्ड एअरपोर्ट जेवर के विकास के सम्बन्ध में हुई। प्रगति को प्रस्तुत किया गया। सीईओ नॉएडा एयरपोर्ट डा अरुण वीर सिंह ने बोर्ड के समक्ष एजेंडा प्रस्तुत किया। इस प्रस्तुतीकरण में सीईओ ने बताया कि विकासकर्ता जुरिक एयरपोर्ट की एसपीवी यमुना इंटर्नैशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड ने परियोजना के लिए date fix कर दी है

यह भी पढ़े: धाराओ में कैसे हेरफेर करती है police, हेड कांस्टेबल भी बना पीड़ित

सितम्बर 2024 से पहले होगा कार्य पूरा

डिवेलप्मेंट प्लान के अनुसार एयरपोर्ट के विकास के लिए ईपीसी कांट्रैक्टर टाटा प्रोजेक्ट ने टर्मिनल बिल्डिंग ,एटीसी और रनवे का कार्य प्रारम्भ कर चुका है। जेवर एयरपोर्ट माह सितम्बर 2024 से पूर्व पूर्ण होगा । जेवर एयरपोर्ट के विकास के कार्यक्रम को भी प्रस्तुतीकरण के माध्यम से प्रस्तुत किया गया । निर्देश दिये गये की प्रत्येक क्षेत्र में निर्माण की प्रगति की मॉनिटरिंग की जाये और कार्य समय और गुणवक्ता से पूर्ण किया जाये।
बैठक में सीईओ ग्रेटर नोएडा, नोएडा और निदेशक नागरिक उड्डयन , प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास, सचिव वित्त और नॉएडा इंटर्नैशनल एअरपोर्ट लिमिटेड (निायल) के नोडल ऑफिसर शैलेंद्र भाटिया ने बैठक में प्रति भाग किया ।

यहां से शेयर करें